पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब पकड़ीः यूपी नंबर की कार से तस्करी कर रहा था युवक, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
जिला रिपोर्टर दीपक अहिरवार शिवपुरी मध्य प्रदेश
पुलिस थाना पिछोर
आरोपी और देशी शराब के साथ पिछोर थाना पुलिस।
पिछोर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात ग्राम बंडा के पास एक कार से 30 पेटी देशी शराब पकड़ी है। अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है।
पिछोर थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को कार से शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ग्राम बण्डा-गजौरा मार्ग पर मानपुर तालाब की पार के पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद ग्राम बण्डा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP14BV4792) को रोककर उसकी तलाशी ली। कार में देशी शराब (मसाला) की 20 पेटी और देशी शराब की 10 पेटी भरी हुई थी।
आरोपी पर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम अंकित लोधी पुत्र सूरज सिंह लोधी (22) निवासी गरेठा थाना पिछोर बताया है। आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है।