रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे बैतूल
पुलिस ज्यादती के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान संघर्ष समिति पदाधिकारी,
न्याय की मांग चोरी का मामला दबाने का आरोप, 21 अक्टूबर से करेंगे भूख हड़ताल
बैतूल। जिले के बोरदेही तहसील के हरन्या निवासी और किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश यदुवंशी ने 21 अक्टूबर से बोरदेही थाना के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके निर्माणाधीन मकान से चोरी हुई लोहे की सरिया और रिंग को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई में लापरवाही बरती गई है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिला है।
दिनेश यदुवंशी का कहना है कि कबाड़ी चंदन साहू स्थानीय कबाड़ी है, छोटे बच्चों के माध्यम से चोरी करवाता है। उनके निर्माणाधीन मकान से चोरी की गई लोहे की सरिया और रिंग चंदन साहू के घर से बरामद की गई थी। 28 सितंबर 2024 को इस मामले की शिकायत बोरदेही थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने चंदन साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय केवल सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मामूली कार्रवाई की।
पुलिस पर दबाव का आरोप:
दिनेश यदुवंशी का आरोप है कि शिकायत वापस लेने के लिए बोरदेही थाना पुलिस द्वारा उन पर दबाव बनाया गया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें रात्रि 11 बजे तक थाने में बैठाकर उनका फोन जब्त कर लिया गया और ओटीपी डालकर शिकायत वापस करवा दी गई। इसके बाद, 13 अक्टूबर की रात चंदन साहू के बेटे पवन से झूठा आवेदन लिखवाकर उनके खिलाफ अड़ीबाजी, धमकी, और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर लिया गया। दो दिन तक लॉकअप में भूखा-प्यासा रखा और हथकड़ी पहनाकर अपमानित किया। उन्हें जान-बूझकर शाम 5 बजे न्यायालय में पेश करने के लिए हथकड़ी लगाकर लाया गया, और न्यायालय के समक्ष हथकड़ी खोलकर पेश किया गया, जो कि अनैतिक है।
21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल:
समिति के उपाध्यक्ष सुनील यदुवंशी और सचिव बबलु यदुवंशी ने बताया कि यह संघर्ष सिर्फ दिनेश यदुवंशी का नहीं, पूरे किसान समाज का है। समिति ने मांग की है कि दिनेश यदुवंशी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।