सत्यार्थ न्यूज / मनीष माली
सुसनेर
सुसनेर मे खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा 4 दुकानों की जांच कर 7 नमूने लिए
सुसनेर/राज्य शासन के वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेश एवं कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल द्वारा शुक्रवार को सुसनेर में 4 दुकानों से विभिन्न खाद्य सामग्री के 7 नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भोपाल भेजे गए।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.एल. कुम्भकार ने बताया कि सुसनेर में श्री धी दूध संकलन केंद्र श्यामपुरा के संचालक शिवनारायण व्यास के क्लिनिक सह दूध संकलन केंद्र का निरीक्षण कर विक्रय के लिए रखी 4 केन में भरे 151 लीटर दूध से समरस कर बराबर मात्रा में दूध निकालकर गाय भैंस का मिश्रित दूध का सैंपल जांच हेतु लिया। साथ ही अफगान रेस्टोरेंट सुसनेर से गेहूं का आटा, अंगारा होटल से धनिया पाउडर और सब्जी ग्रेवी का नमूना, ऑल इन वन बाजार से अविक देशी घी, पोहा और मूंग मोगर दाल का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य लैब भोपाल भेजा गया। मौके पर खाद्य लाइसेंस प्रदर्शित होना नहीं पाए जाने पर दूध संकलन केंद्र श्यामपुरा के संचालक को लाइसेंस प्राप्त करने तक दुकान बंद रखने हेतु निर्देशित किया। जांच दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुसनेर सुरेश गुर्जर शामिल रहे।