सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ – क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में दिवंगत शंकरलाल ज्याणी की दूसरी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम ने 211 यूनिट रक्त संग्रहण किया। दिवगंत शंकरलाल ज्याणी को पुष्पाजंलि अर्पित करने के साथ शिविर प्रारंभ हुआ। राउमावि में आयोजित शिविर में भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनियां, श्रीडूंगरगढ पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचे और रक्तविरों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध,भगवाननाथ कलवानियां,किसान सभा के प्रदेश महासचिव छगनलाल चौधरी, पूर्व प्रधान भागुराम, टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल, अशोक शर्मा, प्रह्लाद भामूं, गिरधारी जाखड़ सातलेरा, भगवानाराम जाखड़, मुकेश ज्याणी भी पहुंचे व रक्तदाता युवाओं से मिले। आयोजन कर्ताओं ने अतिथियों का सम्मान किया। वहीं अतिथियों के हाथों सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने रक्तदान शिविर के आयोजन को मानवता के हित में सच्चा योगदान व इसे दिवंगत के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि बताया। शिविर में लिखमादेसर सहित आस पास के गांवो से भी बड़ी संख्या में युवा रक्त दान करने पहुंचे। रक्त संग्रहण टीम के डॉ ईशान शर्मा ने आयोजकों का आभार जताया। शिविर संपन्न होने पर ओमप्रकाश ज्याणी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा सहित पूरा स्टाफ भी सक्रिय रहा।
किसान का एक-एक दाना तोला जाए-बलवान पूनियां।
भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनियां ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर व विद्यालय प्रांगण में राजनीतिक बात नहीं करूंगा फिर भी कुछ सवाल तो हमें उठाने होंगे। सवाल से संघर्ष पैदा होता है। उन्होंने कहा कि मूंग, मोठ व मूंगफली की MSP रेंटें किसान की मेहनत का पूरा पैसा नहीं है फिर भी सरकार किसान से मात्र 25 क्विंटल मूंगफली तोलेगी और किसान बाजार में कम रेट में अपनी फसल बेचने को मजबूर होगा। सरकारें किसान की उपज का एक एक दाना तोले जिससे किसान परिवारों को उनकी मेहनत मिल सके। पूनिया ने सोशल मीडिया पर तानसेन, सिगरेट, शराब बेचने, रमी खेलने के विज्ञापनों पर चिंता जताते हुए कहा कि ये मोबाइल में खेले जाने गेम बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बच्चे कर्ज में डूब गए है इसे कंट्रोल कौन करेगा, हम सब मिलकर सवाल उठाएंगे तो सरकार इस पर विचार करेगी। उन्होंने बच्चों से ज्ञानवर्धक के लिए महापुरूषों की जीवनियां पढ़ने की बात कही। पूनिया ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर,जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर में बिजली बनेगी और यहां लोगों को बिजली नहीं मिलेगी तो सवाल तो करने पड़ेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी किसानों को एकजुट होकर हर लड़ाई लड़ने की बात कही।