आज की खास खबरें संक्षेप में
• दिल्ली के शाहदरा स्थित फ्लैट में लगी आग, दो लोगों के जले शव बरामद
• बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, टॉम ब्लंडेल महज 5 रन बना सके
• बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, सिराज ने मिचेल को पवेलियन भेजा
• बेंगलुरु टेस्ट: तीसरे दिन का खेल शुरू, न्यूजीलैंड के मिचेल और रवींद्र क्रीज पर जमे
• BSF और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आ रहे विस्फोटक को पकड़ा
• सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे मुंबई, INDIA ब्लॉक की मीटिंग में होंगे शामिल
• ‘बिहार के हर घर में बिक रही शराब…’ नीतीश सरकार पर प्रशांत किशोर का निशाना
• हमास चीफ सिनवार के मरने पर बाइडेन ने नेतन्याहू को फोन पर दी बधाई
• गृह मंत्रालय के सूत्र: पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को मिली ‘Y+’ कैटेगरी की सिक्योरिटी
• मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया सलमान खान के नाम का धमकी भरा मैसेज
• कर्नाटक: महर्षि वाल्मिकी के नाम पर होगा रायचूर विश्वविद्यालय का नाम, राज्य सरकार का फैसला
• ‘यह पूरी दुनिया के लिए अच्छा दिन है’, हमास चीफ की मौत पर बोले बाइडेन
• जयपुर में RSS के कार्यक्रम में चाकू से हमला, कई लोग घायल
➡लखनऊ-खाद की दुकानों पर DM सूर्यपाल गंगवार का छापा, छापेमारी के दौरान खाद भंडार में मिली कमियां, 4 खाद भंडार का लाइसेंस डीएम ने निरस्त किया, गणपति खाद भंडार,किसान खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित, सुहैल खाद भंडार, गौरी खाद भंडार का भी लाइसेंस निलंबित
➡लखनऊ-नगर निगम खराब मशीन के सहारे करवा रहा छिड़काव, खराब फॉगिंग मशीन लेकर छिड़काव करने निकल रहे कर्मचारी, नगर निगम जोन 1 का बुरा हाल, घनी आबादी में लापरवाही, ज़ोन 1 देख रहे अपर नगर आयुक्त को कोई फिक्र नहीं, लखनऊ में लगातार बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज
➡लखनऊ-नगर निगम टैक्स वसूली की करता है बड़ी-बड़ी बात , ज़ोन 3 में सर्वर खराब,हाउस टैक्स जमा करने में दिक्कत, मृत्यु जन्म प्रमाण पत्र निकालने में भी हो रही दिक्कत
➡लखनऊ-मीरापुर सीट से सपा ने उतारा उम्मीदवार, सपा ने सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया, मीरापुर सीट से सपा उम्मीदवार घोषित, सुम्बुल राणा मीरापुर से सपा उम्मीदवार, पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं सुम्बुल राणा, सपा ने अबतक 7 प्रत्याशी मैदान में उतारे
➡लखनऊ -मिल्कीपुर से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का बयान , हाईकोर्ट में याचिका वापसी का प्रार्थना पत्र डाला है-गोरखनाथ, कोर्ट में अयोध्या प्रसाद के वकीलों ने विरोध किया-गोरखनाथ, सपा नहीं चाहती की मिल्कीपुर में उपचुनाव हो-गोरखनाथ, सपा जान रही है मिल्कीपुर उपचुनाव वो हार रही है-गोरखनाथ, इसीलिए ये खुद नहीं चाहते मिल्कीपुर में चुनाव हो-गोरखनाथ
➡अमेठी -जिले में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन, दो दिनों तक होगा देवी प्रतिमाओं का विसर्जन, मां भगवती के दर्शन लिए रहेगी श्रद्धालुओं की भीड़, 11 घाटों पर आज से शुरू हुआ विसर्जन कार्यक्रम , विसर्जन से पहले निकाली जाती है भव्य शोभायात्रा, विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
➡अयोध्या- अयोध्या में ‘एक दीया राम के नाम’ होगा कार्यक्रम, दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान,घर पहुंचेगा प्रसाद, घर बैठे श्रद्धालु भी बन सकेंगे दीपोत्सव का भागीदार, भव्य दीपोत्सव के आयोजन को लेकर 22 समितियां गठित, राम की पैड़ी पर दोनों तरफ, 80% मार्किंग का कार्य पूरा, अन्य घाटों पर भी मार्किंग के कार्य को तेजी से आगे बढ़ी
➡गाजियाबाद-ED ने बिल्डर राजीव त्यागी को गिरफ्तार किया, PMLA कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड की मंजूर, ED ने कल लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था , बैंक के साथ फ्रॉड कर 28 करोड़ हड़पने का आरोप, UBI ने धोखाधड़ी मामले में CBI में FIR दर्ज कराई थी, ED ने राजीव त्यागी की 14 करोड़ की प्रॉपर्टी भी अटैच की थी, साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से लोन लिया गया था, लोन को डाइवर्ट कर दूसरी कंपनी में इन्वेस्ट किया गया
➡बहराइच -बहराइच एनकाउंटर के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट, DM, SP ने नान-पारा इलाके में भ्रमण किया, दोनों घायलों का मेडिकल में चल रहा है इलाज, कल अदा होनी है नमाजे जुमा, प्रशासन अलर्ट
➡गाजियाबाद -गाजियाबाद में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, 650 करोड़ के फर्जीवाड़े का CGST ने किया खुलासा, CGST कमिश्नर संजय लवानिया के नेतृत्व में कार्रवाई, गौरव तोमर और छत्रपाल शर्मा को किया गया गिरफ्तार, फर्जी बिलिंग और फर्जी कंपनियों से किया करोड़ों का खेल, टैक्स काटकर बिल देते थे कंपनियों को,नहीं होती थी सप्लाई, 120 फर्जी कंपनियों से कर दिया गया खेल, 650 करोड़ का दिखाया गया टर्न ओवर, 110 करोड़ के कर दिए फ्रॉड इनवॉइस, इनके एक एक मोबाइल पर कई कंपनियां है रजिस्टर्ड, सारी कंपनियों के OTP आते थे इन्हीं के मोबाइल पर, कई मोबाइल और लैपटॉप भी किये गए बरामद, गिरफ्तार करके दोनों को पुलिस ले गई मेरठ
➡महराजगंज-विदेशी करेंसी और नशीली पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, SSB, आबकारी की टीम की इंटेलिजेंस से मिली सफलता, मुखबिर की सूचना पर टीम ने युवक को पकड़ा, कब्जे से 20 ग्राम स्मैक कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद, अंतराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए, निचलौल थाना क्षेत्र के भगवानपुर से हुई गिरफ्तारी
➡बलिया -मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने का बड़ा बयान, बहराइच हिंसा और एनकाउंटर को लेकर बोले राजभर , ‘BJP सरकार मे पिछले पांच साल में एक भी दंगे नहीं हुए’, ढाई साल में एक घटना है जिसमे एक की मौत हुई-राजभर, ‘सपा सरकार में 815 दंगे हुए, जिसमे 1300 जनहानि हुई’, बसपा सरकार में 600 से भी अधिक दंगे हुए है-राजभर, कौन बोलने वाला है कांग्रेस का भी रिकॉर्ड वही है- ओमप्रकाश, ‘पुलिस के ऊपर गोली चलायेगा तो फूलों की वर्षा तो नहीं होगी’, जाति देख कर गोली मारेंगे क्या अखिलेश की तरह- ओम प्रकाश
➡चित्रकूट -दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़, सड़क किनारे फुटपाथ, डिवाइडर पर लेटे सैकड़ों श्रद्धालु, रैन बसेरा में इंतजाम न होने के चलते खुले में रात बिता रहे, प्रशासन की अनदेखी के चलते हो सकता है बड़ा हादसा, एक हफ्ते पहले सड़क हादसे में 3 लोगो की हुई थी मौत, शरद पूर्णिमा में हजारों की तादाद में चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालु, बेड़ीपुलिया से लेकर यूपीटी चौराहे का मामला
➡प्रतापगढ़-जगद्गुरू रामभद्राचार्य के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा, गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे पद्मविभूषण जगद्गुरू महाराज, तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के गांव में कथा, सीएम योगी समेत कई विशिष्टजन के आने की चर्चा, आईजी प्रेम कुमार गौतम, एसपी डॉ. अनिल कुमार रहे मौजूद, पट्टी तहसील के रामपुर खागल में होगी श्रीमद भागवत कथा
➡बहराइच-महराजगंज घटना के 2 आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, रामगोपाल की हत्या के 2 आरोपी गोली लगने से घायल, 2 मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब को लगी गोली , आरोपी अब्दुल हमीद,अफजल, फहीम की भी गिरफ्तारी, अब तक 4 नामजद आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी, बुधवार देररात पांच आरोपियों को किया था अरेस्ट , अब तक 57 आरोपियों को किया जा चुका है अरेस्ट, बहराइच हिंसा में 13 एफआईआर की जा चुकी है दर्ज
➡देवरिया -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कल देवरिया के दौरे पर, सड़क मार्ग से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचेंगे देवरिया, पूर्व मंत्री स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण, 12 बजे नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का करेंगे लोकार्पण, स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही के पुण्यतिथि में होंगे सम्मिलित,, 1.15 पर पथरदेवा में पुण्यतिथि में होंगे सम्मिलित, मंत्री सूर्य प्रताप शाही के चाचा थे स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही
➡नोएडा-सरकार ने किसानों को दिवाली का दिया तोहफा , कृषि मंत्री से मिलकर लौटे किसानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस , ‘केंद्र सरकार ने रवि की कई फसलों पर बढ़ाई एमएसपी’, गेहूं ,सरसों,मसूर की फसलों को महंगे दामों पर खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री से किसान आयोग के गठन की मांग , किसानों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन , भारतीय किसान यूनियन चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पीसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सेक्टर 21 में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरदोई में दर्दनाक हादसा
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा घर में खाना खा रहे दो लोग हादसे में हुए घायल गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।बताया जा रहा ट्रैक्टर चालक नशे में था अनियंत्रित होकर घर में घुसा शहर कोतवाली के फर्दापुर गांव की घटना।
शाहजहांपुर:
बरेली में नकली नोट पकड़े जाने का मामला, शाहजहांपुर में बरेली पुलिस की छापेमारी, रवि अरोड़ा और आयुष अरोरा मुख्य आरोपी, शाहजहांपुर के रहने वाले हैं दोनों मुख्य आरोपी, तस्करी में इस्तेमाल की गई कार शाहजहांपुर में मिली, चौक कोतवाली क्षेत्र के केरूगंज का मामला।
हरदोई
आज दिनांक 18.10.2024 को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, क्वार्टर गार्ड आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे ।
इसके अलावा “वन डे वन प्रॉब्लम” के तहत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा आमजन मानस से जुडी कुल 30 समस्याओं का निस्तारण किया गया ।