सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त,योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
श्री सनातन हिंदू पंचांग-18.10.2024
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात्
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________आज विशेष____________
घर में धन आगमन भाग्य वृद्धि लाने के लिए 7 प्रकार के वास्तु उपाय सरल भी उपयोगी भी
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
__________________________________
आज दिनांक……………….. .18.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………………… दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास……………………………………कार्तिक
पक्ष……………………………………. .कृष्णा
तिथि….प्रतिपदा. अपरा. 1.15 तक / द्वितीया
वार…………………………………….शुक्रवार
नक्षत्र……अश्विनी. अपरा. 1.26 तक / भरणी
चंद्रराशि………………..मेष. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………..वज्र. रात्रि. 9.33 तक / सिद्धि
करण……………..कौलव. अपरा. 1.15 तक
करण………. तैत्तिल. रात्रि. 11.29 तक / गर
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
–सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.32.28 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.00.01 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.27.23
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.33.07
चंद्रोदय………………….. 6.35.50 PM पर
चंद्रास्त…………………… 7.04.05 AM पर
राहुकाल. पूर्वा.10.50 से 12.16 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.08 से 4.34 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 7.59 से 9.24 तक
अभिजित……. मध्या.11.53 से 12.39 तक
पंचक……………………………. आज नहीं है
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार………जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
भद्रा वास शुभाशुभ विचार
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न ……………….. तुला 0°38′ चित्रा 3 रा
सूर्य ………………….तुला 0°57′ चित्रा 3 रा
चन्द्र ………………. मेष 9°0′ अश्विनी 3 चो
बुध ^ ……………..तुला 12°31′ स्वाति 2 रे
शुक्र ………….. वृश्चिक 6°6′ अनुराधा 1 ना
मंगल …………मिथुन 28°59′ पुनर्वसु 3 हा
बृहस्पति * … वृषभ 26°58′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……… कुम्भ 19°16′ शतभिषा 4 सू
राहू * ……. मीन 11°20′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * …………… कन्या 11°20′ हस्त 1 पू
_________________________________
दिन का चौघड़िया
_________________________________
चंचल……………..प्रातः 6.33 से 7.59 तक
लाभ………………प्रातः 7.59 से 9.24 तक
अमृत……………प्रातः 9.24 से 10.50 तक
शुभ………….अपरा. 12.16 से 13.42 तक
चंचल……………..सायं. 4.34 से 6.00 तक
_________________________________
रात्रि का चौघड़िया
_________________________________
लाभ…………….रात्रि. 9.08 से 10.42 तक
शुभ…रात्रि. 12.17 AM से 1.51 AM तक
अमृत….रात्रि. 1.51 AM से 3.25 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.25 AM से 4.59 AM तक
________________________________
_________________________________
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.08 AM तक—अश्विनी—-3——-चो
01.26 PM तक—अश्विनी—-4——-ला
06.44 PM तक—-भरणी—-1——-ली
12.03 AM तक—-भरणी—-2——–लू
05.24 AM तक—-भरणी—-3——–ले उपरांत रात्रि. तक—-भरणी—-4——-लो
________राशि मेष – पाया स्वर्ण_______
________________________________
___________आज का दिन___________
_______________________________
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत…………… कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष……………………कृषि भूमि पूजा
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…..राष्ट्रीय गुलामी विरोधी दिवस
पंचक…………………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोलीय……………………………….नहीं है
सर्वा.सि.योग………………अपरा. 1.26 तक अमृत सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_______________________________
दिनांक………………………. 19.10.2024 तिथि……… कार्तिक कृष्णा द्वितीया शनिवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत…………… कार्तिक स्नान व्रत जारी
दिन विशेष……………………………. नहीं है
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……….. राष्ट्रीय मेमोग्राफी दिवस
दिवस विशेष…… अंतरराष्ट्रीय नव मित्र दिवस
पंचक…………………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)………..रात्रि. 8.24 से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………. आज नहीं है
खगोलीय………………………………. नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
आज की विशेष प्रस्तुति
धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल
________________________________
घर में धन आगमन भाग्य वृद्धि लाने के लिए 7 प्रकार के वास्तु उपाय।
वास्तु शास्त्र पांच तत्वों – जल, अग्नि, अंतरिक्ष, वायु और पृथ्वी के साथ तालमेल बिठाने पर महत्वपूर्ण महत्व रखता है। ये तत्व ब्रह्मांड की सभी ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। चूंकि पैसा हमारे जीवन में एक अभिन्न भूमिका निभाता है, इसलिए इसे प्राप्त करना इन सभी तत्वों के तालमेल पर निर्भर करता है।
आपकी महिमा के लिए कुबेर कितना महत्वपूर्ण है?
सभी बाधाओं और नकारात्मकता को दूर करके अपने घर में धन और समृद्धि के देवता को प्रबल होने दें। उत्तर-पूर्व दिशा कुबेर का स्थान है। घर के इस हिस्से में शौचालय, जूते के रैक या किसी भी तरह का भारी फर्नीचर एक बड़ी संख्या में नहीं रखे।
घर के खुले स्थान और संगठित उत्तर-पूर्व –भाग कुबेर के घर में प्रबल होने का स्वागत करते हैं। अच्छी ऊर्जा और सकारात्मकता के उदार प्रवाह की अनुमति देने के लिए, पूरे घर के उत्तर खंड की उत्तर दीवार पर एक दर्पण या कुबेर यंत्र रखें। इस टिप के साथ नए वित्तीय अवसरों का रास्ता दें।
क्या आपके लॉकर घर की सुरक्षित तरफ हैं?
वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पृथ्वी के कोने, यानी घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर ध्यान केंद्रित करें। घर के इस कोने में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों, नकदी और कीमती आभूषणों को स्टोर करने की सलाह दी जाती है। जिस तिजोरी या अलमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज और आभूषण रखे जा रहे हैं, उसका मुख उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए। इस टिप का पालन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें हैं।
तिजोरी या अलमारी का मुख उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए तिजोरी के अंदर लाल कपड़ा रखने की सलाह दी जाती है अधिक वित्तीय विकास को आकर्षित करने के लिए यदि संभव हो तो सिट्रीन क्रिस्टल जोड़ें
व्यवस्थित रहें।
वास्तु में हमेशा अव्यवस्था मुक्त घर रखने की सलाह दी जाती है। एक सरल और साफ-सुथरा घर ऊर्जा के मुक्त प्रवाह को बनाए रखना आसान बनाता है।घर में जिस तरह से ऊर्जा प्रवाहित होती है, वह घर में एक स्वच्छ और अधिक खुले क्षेत्र द्वारा उत्प्रेरित होती है। भंडारण स्थानों सहित दरवाजे और खिड़कियां भी साफ रखी जानी चाहिए।
अपने पालतू मछलियों को पास रखें।
सभी मछली पालतू प्रेमियों के लिए, सावधान रहें कि आप उन्हें कहाँ रखते हैं। उत्तर-पूर्व दिशा घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को अच्छी गति प्रदान कर सकती है। आप पानी के प्रवाह के साथ पानी के फव्वारे का भी उपयोग कर सकते हैं। ये शुभ धन भाग्य लाने के लिए शुभ माने जाते हैं। साथ ही, पानी की शुद्धता की जांच करते रहें और गंदे पानी को जमा होने से बचाने के लिए इसे बदलते रहें। अशुद्ध पानी वित्तीय विकास के रास्ते में बाधक बनता है।
सुनिश्चित करें कि एक बरकरार दरवाजा उचित स्थिति में है।
मुख्य द्वार घर की सबसे अच्छी विशेषता है जिसे उचित स्थिति में रखना चाहिए। दरवाजे पर कोई दरार या उसके लॉकिंग सिस्टम में कोई खराबी नहीं होनी चाहिए। दरवाजा सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करता है। घर में प्रवेश बढ़ाने के लिए आप विंड चाइम्स और पौधों जैसी फेंगशुई वस्तुओं को भी रख सकते हैं।
रिसाव को नज़रअंदाज़ न करें।
आर्थिक समृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए रसोई स्नानघर और उद्यान क्षेत्र में पानी के रिसाव को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। जल रिसाव वित्तीय संकट और धन की हानि का प्रतीक है। खासकर मानसून के मौसम में इससे सावधान रहने की जरूरत है। कभी-कभी आंतरिक रिसाव के मुद्दों का सामना करने वाली एक नम दीवार हमारे नोटिस को छोड़ सकती है लेकिन इसे उच्च महत्व से निपटा जाना चाहिए।
पानी के टैंकर की नियुक्ति।
आपके ओवरहेड पानी के टैंक को घर के उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में नहीं रखा जा सकता है। इन दोनों दिशाओं में कोई भी जल निकाय वास्तु अनुकूल नहीं माना जाता है। ऐसा करने से सीने में दर्द,सिरदर्द,पाचन संबंधी समस्याएं और खराब मानसिक स्वास्थ्य जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह तनाव से संबंधित मुद्दों के लिए भी जिम्मेदार है।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष– (चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
संभव है कि आज आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको कोई उपहार दे सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि विवाह एक रस्म है उन्हें इसका महत्व आज पता चल जाएगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में भागीदारी करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
मिथुन– (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके द्वारा शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं को जता सकेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
वृश्चिक– (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लाभ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपके दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में सफल रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
________________________________