– नॉर्थ उरीमरी हैंडलिंग प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन –
292 करोड़ की लागत से हुआ प्लांट का निर्माण…..
उरीमरी, सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के नॉर्थ उरीमरी सीएचपी सयाल का प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया । इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने टोरी शिवपुरी तीसरी लाइन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। इधर उद्घाटन को लेकर उरीमरी परियोजना में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी बी वीरा रेड्डी, डायरेक्टर टेक्निकल बी साईं राम रहे। अतिथियों का स्वागत बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने बुके देकर किया।
इस अवसर पर शांति निकेतन विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही सीएमडी ने शिलापट का अनावरण किया और प्लांट का अवलोकन किया। वही सीएमडी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। बताया जाता है कि 292 करोड़ की लागत से उतरी उरीमरी हैंडलिंग प्लांट का निर्माण हुआ है जिसमें 7.5 एमटीपीए की कोयला पोषण क्षमता के साथ-साथ 20.000 टन तक कोयला भंडारण की क्षमता और 4000 टन साइलो बंकर की क्षमता है। वही सीएमडी ने कहा कि बरका सयाल कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी से यहां कोयला लाया जाएगा और यहां क्रश की जाएगी। जिसके बाद रैक और ट्रांसपोर्टिंग के द्वारा सभी प्लांट में भेजा जाएगा।
उद्घाटन समारोह में उरीमरी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक, हेनदेगीर जीवन धारा परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, एटक के रविंद्र कुमार, विंध्याचल बेदिया, संजीव बेदिया, राजू यादव, नरेश मंडल, दशरथ कर्मी, संजय यादव, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, जगतार सिंह ,सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, सोनाराम मांझी अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-ओमप्रकाश गुप्ता,रामगढ़ की रिपोर्ट