विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ ग्राम पंचायत भानबेड़ा ने कराया जीवन नेत्रहीन संस्था ओड़िसा का मनमोहक कार्यक्रम
भानुप्रतापपुर मानव सेवा ही माधव सेवा है इस भाव से ग्राम पंचायत भानबेड़ा के सरपंच जागेश्वर सिंग नरेटी और उपसरपंच रमेश कोर्राम ने अपने मार्गदर्शन में अपने ग्राम भानबेड़ा में नेत्रहीन कलाकार,नवरंगपुर उड़ीसा से जो आये हैं, हमारे तहसील भानुप्रतापपुर क्षेत्र में गाँव गाँव जाकर जो कार्यक्रम दे रहे हैं, स्वयं के संसाधन से यह लोग कार्यक्रम करते हैं,जीवन नेत्रहीन संस्था, यह संस्था उड़ीसा की एक संस्था है,जो नेत्रहीनों के लिए कार्य करती है और इस संस्था के यह सदस्य है, जो देश में निकल के अपनी कला के माध्यम से अपनी संस्था के लिए राशि अर्जित करने का प्रयास करते हैं,जिससे इनकी संस्था सुचारु रुप से चल सके,इस पुण्य कार्य में अपनी भूमिका निभाने ग्राम भानबेड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नेत्रहीन संस्था को सहयोग राशि के रूप में दान किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम में सुबह से माइकिंग के माध्यम से ग्रामवासियों को सूचना दे दी गयी थी परिणामस्वरूप सभी ग्रामवासी,वरिष्ठजन,बच्चे,मातओं की काफी संख्या संध्या भजन कार्यक्रम में देखने मिली,अपने सुरों और वाद्य यंत्रों की तान से रात्रि 12 बजे तक नेत्रहीन कलाकारों ने समा बांध कर रखा था उसके पश्चात कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया,कलाकारों को सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला,कार्यक्रम के अंत मे संस्था के मंच संचालक लिपू जैना ने सभी ग्रामवासियों , सरपंच, उपसरपंच का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार जताया ।