सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* PM मोदी ने भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव पर की बात, कहा- संस्कृति को नए सिरे से पेश कर रहा भारत
*2* मोदी बोले-दुनिया युद्ध नहीं, बुद्ध में समाधान ढूंढ सकती है, उनसे सीखने की जरूरत; गुलाम मानसिकता वालों ने भारत की पहचान मिटाने की कोशिश की
*3* पीएम मोदी ने कहा, “अभिधम्म दिवस हमें याद दिलाता है कि करुणा और सद्भावना से ही हम दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। इससे पहले 2021 में कुशीनगर में ऐसा ही आयोजन हुआ था, ये मेरा सौभाग्य है कि वहां उस आयोजन में भी मैं शामिल हुआ था। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव की जो यात्रा मेरे जन्म के साथ शुरू हुई है, वो अनवरत जारी है। मेरा जन्म गुजरात के उस वड़नगर में हुआ, जो एक समय बौद्ध धर्म का महान केंद्र हुआ करता था।
*4* बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, दूसरे के पैर में मारी गोली
*5* नायब सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, विज, आरती-श्रुति समेत 11 मंत्रियों को भी शपथ; मोदी-शाह, नड्डा और भी बड़े नेता रहे मौजूद
*6* सुप्रीम कोर्ट ने सिटीजनशिप एक्ट धारा-6A की वैधता बरकरार रखी, पांच जजों की बेंच का फैसला, CJI सहित 4 की सहमति; जस्टिस जेबी पारदीवाला की असहमति
*7* महाराष्ट्र कांग्रेस की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को आएगी, बीजेपी ने भी 100 सीटों पर चर्चा की; 7 दिन में कैंडीडेट का ऐलान
*8* बिहार में जहरीली शराब से 4 दिन में 36 मौतें, सीवान और सारण में 40 की हालत गंभीर, 7 लोगों की आंखों की रोशनी गई
*9* मोदी सरकार के 10 सालों में 182 फीसदी बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, डबल हो गए टैक्स देने वाले
*10* एनसीपी-शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, शरद पवार ने दिए संकेत
*11* *अब 120 की जगह 60 दिन पहले ही ले सकेंगे ट्रेनों में आरक्षित टिकट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव*
*12* बांग्लादेश के न्यायाधिकरण ने शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी किया, 18 नवंबर तक गिरफ्तारी के दिए आदेश
*13* भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट- इंडिया 46 रन पर ऑलआउट, घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, दूसरे दिन चायकाल तक न्यूजीलैंड 82/1, भारत पर 36 रन की बढ़त, कॉनवे का अर्धशतक
*14* सेंसेक्स 494 अंक की गिरावट के साथ 81,006 पर बंद, निफ्टी भी 221 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप 814 अंक गिरा
*=============================*