कलेक्टर ने विद्यालयो में दिये जाने वाले माध्यन भोजन का किया निरीक्षण
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
सिंगरौली / कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा शासकीय विद्यालयों में जहा शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु तथा समय पर विद्यालय का संचालन शिक्षको की उपस्थिति एवं बच्चो को दिये जाने वाले माध्यम भोजन गुणवंत्तायुक्त दिये जाने के साथ साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में पात्र हितग्राहियों को पात्रता अनुसार राशन वितरण के साथ राशन दुकानो के समय पर खुलने सहित आगनवाड़ी केन्द्रो के समय पर खुलने आदि के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियो का दल गठित कर औचक जॉच कराया जा रहा है। वही आज कलेक्टर के द्वारा अपने माड़ा तहसील भ्रमण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्याल सितुल खुर्द पहुचकर विद्यालय में कराये जा रहे पठन पाठन, बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान भोजन की जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बच्चो के कक्षाओं में जाकर बच्चो से पाठन पाठन की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय में बच्चो को दिये जाने वाले मध्यन भोजन के संबंध में बच्चो से पूछा। तथा बच्चो से कहा कि आपको विद्यालय में प्रति दिवस रूचिकर भोजन मिलेगा। वही उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि मध्यान भोजन के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे आप स्वंय विद्यालय के बच्चो के साथ भोजन करे। यदि समूह के द्वारा गुणवत्ता युक्त भोजन नही दिया जाता तो संबंधित समूह के प्रति कार्यवाही प्रस्तावित करे। भ्रमण के दौरान एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला उपस्थित रहे।