कलेक्टर सीनियर अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
छात्रावास में दिये जाने वाले नास्ता भोजन सहित पाठन पाठन की ली जानकारी
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
सिंगरौली /शासकीय छात्रावासो में छात्र छात्राओं को दिये जाने वाले नस्ता एवं भोजन सहित पाठन, स्वाथ्य जॉच मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा माड़ा में स्थित अनुसूचित जाति बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। वही उपस्थित छात्र छात्राओ से छात्रावास में दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति सिनियर कन्या छात्रावास के छात्राओं से रूबरू होते हुये कहा कि मन लागाकर पढ़ाई करे। छात्रावास में अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही हे। तो मुझे अवगत कराये । कलेक्टर ने कहा कि संप्ताह के प्रति दिन किस प्रकार का भोजन किस दिन बनाया जाना अपने बीच कमेटी गठित कर सुझाव दे। साथ ही उपस्थित अधीक्षिका को निर्देश दिये कि छात्रावास की छात्राओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखे। छात्राओ अपने घर अपने अभिभावको के साथ ही जाये यह भी सुनिश्चित करे इन्हे अकेले न भेजे साथ ही समय समय पर इनकी स्वास्थ्य जॉच भी कराये भ्रमण के दौरान एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, तहसीलदार अजय राज सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उप संचालक शिक्षा कविता पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।