कलेक्टर द्वारा गुना मंडी गेट से उमरी रोड जाने वाले रोड का कराया गया चौड़ीकरण..
आगामी समय में मंडी में आने वाली वाहनों की भीड़ को देखते हुए बनाया गया रास्ता सुगम..
केंद्रीय विद्यालय एवं आईटीआई को जाने वाले छात्रों को जाम से मिलेगी राहत..
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज गुना मंडी गेट से उमरी रोड जाने वाले रोड का चौड़ीकरण कराया गया।
इससे आगामी समय में मंडी में आने वाली वाहनों की भीड़ को देखते हुए रास्ता सुगम बनाया गया।
इससे केंद्रीय विद्यालय एवं आईटीआई को जाने वाले छात्रों को जाम से राहत मिलेगी।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्डे, तहसीलदार नगरीय जीएस बैरवा, मंडी सचिव उदयभान चतुर्वेदी उपस्थित रहे।