सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन तेरापंथ समाज के 60हजार युवाओं का नेतृत्व करने वाले संगठन अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा संस्थाओं के सार-संभाल के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ में स्थानीय तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा के नेतृत्त्व में युवाओं सहित सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति के सदस्यों और समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा का स्वागत सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साध्वी सेवा केंद्र में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री के दर्शन का लाभ लिया और वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शन कर मंगलपाठ का श्रवण किया। तत्पश्चात युवा साथियों की एक बैठक में युवाओं को अपने प्रेरणादायक संबोधन में रमेश डागा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ एक सक्रिय परिषद है जो संघ और संगठन के प्रत्येक कार्यों में जागरूकता रखते हुए निष्पादित करती है। उन्होंने कहा कि युवा तेयुप की स्थायी प्रवृत्तियों पर फोकस करते हुए उनके संचालन का प्रयास करे और ऐसे कार्य करे कि संघ की गरिमा, स्थान की गरिमा बढ़े। बैठक की शुरुआत मंगलाचरण से हुए। अध्यक्ष मनीष नौलखा ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार सीप बारिश की बूंद का इंतजार करती है वैसे ही तेयुप शाखा को अपने राष्ट्रीय नेतृत्त्व के आगमन का इंतजार रहता है। आपके आगमन से संस्था के युवाओं को नई ऊर्जा का सम्प्रेषण होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ समागत राष्ट्रीय संगठन के पीयूष लूणिया, ललित राखेचा, विजेंद्र छाजेड़ और मनीष बाफना ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में सभा के कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, मंत्री प्रदीप पुगलिया, सहमंत्री अम्बिका डागा, तेयुप मंत्री अमित बोथरा, महेंद्र मालू, मीडिया प्रभारी राजू हिरावत, संजय बरड़िया सहित अनेकों समाज के लोग मौजूद रहे। तुलसी सेवा संस्थान नाम के अनुरूप सेवा कार्य में कटिबद्ध श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने तुलसी सेवा संस्थान द्वारा संचालित अस्पताल का अवलोकन किया। इस दौरान प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने अस्पताल में संचालित चिकित्सा गतिविधियों की जानकारी दी। डागा ने संचालित उपक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि तुलसी सेवा संस्थान अपने नाम के अनुरूप चिकित्सा के क्षेत्र में सेवारत है जो सात्त्विक गौरव की बात है। इस दौरान डॉ. एनपी मारू ने चिकित्सा के बारे में जानकारी दी और योग प्रशिक्षक ओम कालवा ने योग प्रशिक्षण कक्षाओं की जानकारी दी