करणी सेना के पदाधिकारी-सदस्य पहुंचे थाने-टोल कर्मचारियों ने की ट्रक ड्रायवर के साथ मारपीट, बुरी तरह हुआ घायल
संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा
उदयपुरा/ राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर मंगलवार दोपहर में ग्राम खिरिया स्थित टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा एक ट्रक ड्रायवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। राजस्थान निवासी ट्रक ड्रायवर फरियादी अजय राजपूत ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक आजजे 48 जेए- 1802 लेकर रायगढ़ से अहमदाबाद जा रहा था। इसी दौरान खिरिया टोल प्लाजा से गुजरते समय टोल कर्मियों ने कहा कि तुम्हारा वाहन ओवरलोड है। जब ट्रक को कांटे पर लगाया तो पीछे से आई गाड़ी में लगभग 15 से अधिक लोग तलवार डंडे लेकर आए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने फरियादी अजय राजपूत की रिपोर्ट पर प्रताप पटेल के साथ अन्य टोल कर्मियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
घटना के बाद करणी सैनिक एकत्रित हुए जो पहले अस्पताल गए, इसके बाद यहां से सभी थाना परिसर पहुंचे।
जो बीच में आएगा उसका यही हाल होगा
इसके बाद जब हमारे साथी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। तब कुछ टोल कर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने हमारे साथियों को भी धमकाते हुए कहा कि आप लोग हमारे बीच में मत पड़ो। हमारा कुछ नहीं होगा, क्योंकि हम पुलिस को हफ्ता देते हैं। जो बीच में आएगा उसका भी यही हाल होगा। इसी दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष सचिन राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए टोल मैनेजर चंदवीर सिंह भाटी का नाम लेते हुए कहा कि खिरिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा ट्रक ड्रायवर के साथ गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की गई है। ड्रायवर टोल की राशि देने को तैयार था, लेकिन टोल कर्मी ज्यादा रुपए मांग रहे थे। उसने ज्यादा रुपए नहीं दिए तो टोल कर्मियों ने मारपीट कर दी।