कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की मदद से कई वर्षों से सरकारी जमीन में कब्जाधारी से कराया मुक्त
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। जिला मुख्यालय से सहज 20 किलोमीटर की दूरी पर,ग्राम पंचायत निवार ,पहाड़ी में बाजार में सड़क के आजू-बाजू सरकारी जमीन पर कई वर्षों से कब्जा कर नाथू जैन के द्वारा कब्जा कर दुकान एवं,मकान बनवाया गया, जानकारी मुताबिक जिसकी शिकायत आनेको बार की जा चुकी थी वहीं पर ग्रामीणों की जानकारी मुताबिक
स्थानीय लोगों की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीण के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में जेसीबी से तुड़वाकर सरकारी जमीन को कब्जे से किया गया मुक्त वहीं पर बता दें की में बाजार की रोड में स्वर्गीय,सुरेश चंद्र जैन के द्वारा भी पत्थर रखकर निकालने वाले वहानो को रोक लगाया जा रहा था उससे अतिक्रमण की भारी समस्या थी ग्रामीणों के निरंतर शिकायत के बाद शासन प्रशासन एवं ग्रामीण, जनो,की मदद से जमीन को मुक्त करा कर आवागमन के मार्ग को सुरक्षित कराया गया अब राहगीरों को आवा गमन में किसी भी प्रकार की समस्या का नहीं करना पड़ेगा सामना
अतिक्रमण मुक्त करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह एवं चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी और उनके स्टाफ एवं नायाबतहसीलदार पहाड़ी की सराहनीय योगदान रहा
नित्य नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266