सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचे, 9 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले नेता; नवाज बोले- मोदी आते तो अच्छा होता
*2* शहबाज ने जयशकंर से मिलाए हाथ, लेकिन भारत नहीं करेगा पाकिस्तान से बात; आज SCO की बैठक
*3* वायनाड लोकसभा, 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग, नांदेड़ लोकसभा, केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को चुनाव; 23 नवंबर को रिजल्ट
*4* महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव, झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग; नतीजे 23 नवंबर को
*5* कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए घोषित किया प्रियंका गांधी का नाम, दो और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
*6* मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- एग्जिट पोल्स पर आत्मचिंतन की जरूरत, आठ बजे से रुझान दिखाना बेतुका
*7* सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाई, इनमें अस्थमा, TB और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों के दवा शामिल, लागत बढ़ने पर लिया फैसला
*8* दो दिनों में 10 फ्लाइट्स में बम की धमकी, एयर इंडिया के प्लेन की कनाडा में हुई लैंडिंग, मंत्रालय सख्त
*9* हरियाणा का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस फैसले को लेकर पंचकूला में आज विधायक दल की बैठक हो रही है। बैठक में नायब सिंह सैनी, राव इंद्रजीत सिंह और अनिल विज में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी।
*10* उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के CM की शपथ लेंगे, 9 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं; केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहली सरकार
*11* वक्फ बोर्ड पर JPC की लड़ाई ओम बिरला के पास आई, विपक्षी सांसदों ने लिखी चिट्ठी; लगाया आरोप
*12* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: तीन मुख्यमंत्री, 3 नेता प्रतिपक्ष और 2 विधानसभा अध्यक्ष; 14वीं विधानसभा में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
*13* ‘पहले से ज्यादा बड़ा जनादेश लेकर आएंगे’, महाराष्ट्र चुनाव की तारीख के ऐलान पर बोले CM शिंदे
*==============================*