जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भू-अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनावासीय भवनों का अनुरक्षण, जनपद की विभिन्न तहसीलों में जर्जर आवास व अन्य भवनों के सम्बन्ध में बैठक।
जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भू-अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनावासीय भवनों का अनुरक्षण, जनपद की विभिन्न तहसीलों में जर्जर आवास व अन्य भवनों के सम्बन्ध में बैठक।
जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भू-अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनावासीय भवनों का अनुरक्षण, जनपद की विभिन्न तहसीलों में जर्जर आवास व अन्य भवनों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जनपद/तहसीलों के कार्यालय, राजस्व भवनों के अनुदान, भू अभिलेखीय जिला कार्यालयों के अनुदान, अनावासीय भवनों के अनुरक्षण आदि के अंतर्गत धनराशि के अनुमानित मांग के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजा जाए । तहसील सदर और मडियाहू में अभिलेखागार बनाने , सदर तहसील में बाउंड्रीवाल बनाए जाने सहित अन्य प्रस्ताओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देश दिया कि जिन-जिन तहसीलो में अधिकारियो के आवास जर्जर है, वहां के भी प्रस्ताव बनाए जायें।