जौनपुर : कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में विद्युत दुर्घटना से हुयी मृत्यु के उपरांत मृतक के परिवार को समय से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत दुर्घटना से जिसकी मृत्यु हुई है उनके परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलवाया जाए। कहा कि रोड क्रॉसिंग पर तारों की गार्डिंग करवाया जाए जिससे दुर्घटना में कमी लायी जा सके साथ ही कहा गया कि जहां भी विद्युत तार ढीले हो उसको तत्काल टाइट करवाते हुए पोल लगाकर विद्युत तार को ऊपर किया जाए इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा संबंधी हरसंभव प्रयास किया जाए, जिससे विद्युत संबंधी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।