सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त, योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
श्री सनातन हिंदू पंचांग-16.10.2024
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात्
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
__________ आज विशेष __________
अगर आपके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि में कमी है और विकास अवरुद्ध है तो निम्न प्रयास व उपाय आपको लाभ पहुंचा सकते हैं..
_________________________________
______ दैनिक पंचांग विवरण _______
__________________________________
आज दिनांक……………….. .16.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन……………………………… दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि….. चतुर्दशी. रात्रि. 8.41 तक / पूर्णिमा
वार…………………………………… बुधवार
नक्षत्र…..उ.भाद्रपद. रात्रि. 7.18 तक / रेवती
चंद्रराशि……………… मीन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……… ध्रुव. प्रातः 10.09 तक / व्याघात्
करण………………….गर. प्रातः 10.31 तक
करण..वणिज. रात्रि. 8.41 तक / विष्टि(भद्रा)
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.31.37 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.01.50 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.30.13
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.30.16
चंद्रोदय………………….. 5.16.40 PM पर
चंद्रास्त…………………… 6.06.17 AM पर
राहुकाल..अपरा.12.17 से 1.43 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 7.58 से 9.24 तक (अशुभ)
गुलिक………… पूर्वा. 10.50 से 12.17 तक
अभिजित… मध्या.11.54 से 12.40 (अशुभ)
पंचक…………………………………. जारी है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………………..आज है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न …………….. कन्या 28°39′ चित्रा 2 पो
सूर्य ……………… कन्या 28°58′ चित्रा 2 पो
चन्द्र ………… मीन 8°37′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
बुध ^ ………………. तुला 9°23′ स्वाति 1 रू
शुक्र …………. वृश्चिक 3°40′ अनुराधा 1 ना
मंगल …………… मिथुन 28°5′ पुनर्वसु 3 हा
बृहस्पति * …… .वृषभ 27°1′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ………. कुम्भ 19°21′ शतभिषा 4 सू
राहू * …….. मीन 11°27′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………. कन्या 11°27′ हस्त 1 पू
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………प्रातः 6.32 से 7.58 तक
अमृत……………..प्रातः 7.58 से 9.24 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.50 से 12.17 तक
चंचल……………अपरा. 3.09 से 4.36 तक
लाभ………………सायं. 4.36 से 6.02 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ……….. . रात्रि. 7.36 से 9.09 तक
अमृत…………… रात्रि. 9.09 से 10.43 तक
चंचल…… रात्रि. 10.43 से 12.17 AM तक
लाभ……रात्रि. 3.25 AM से 4.58 AM तक
________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
08.44 AM तक—उ.भाद्रपद—-2—-थ
02.01 PM तक—उ.भाद्रपद—-3—-झ
07.18 PM तक—उ.भाद्रपद—-4—-ञ
________राशि मीन – पाया लौह________
________________________________
12.33 AM तक——–रेवती—-1—–दे
05.48 AM तक——–रेवती—-2—-दो
उपरांत रात्रि तक——–रेवती—-3—-च
________राशि मीन – पाया स्वर्ण_______
________________________________
___________ आज का दिन ___________
_______________________________
व्रत विशेष……………………………..पूर्णिमा
अन्य व्रत……………………….कोजागरी व्रत
दिन विशेष………………श्री लक्ष्मी चंद्र पूजन
पर्व विशेष……. शरद् पूर्णिमा (क्षीरपानोत्सव)
समय विशेष….. पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………… विश्व खाद्य दिवस
दिवस विशेष.. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड स्थाप.दिवस
पंचक…………………………………. जारी है
विष्टि(भद्रा)………. .रात्रि. 8.41 से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोलीय……………………………… .नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग………………. रात्रि. 7.18 तक
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
दिनांक……………………….. 17.10.2024 तिथि………… आश्विन शुक्ला पूर्णिमा गुरुवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत…………… कार्तिक स्नान व्रत प्रारंभ
दिन विशेष………………..पूर्णिमा स्नान पुण्य
दिन विशेष…………… ऋषि वाल्मीकि जयंती
दिन विशेष………………ऋषि पाराशर जयंती
दिन विशेष…..श्री अजमीढ़ जयंती (स्वर्णकार)
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……. विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस
दिवस विशेष………………..विश्व ट्राॅमा दिवस
पंचक……………… अपरा. 4.20 पर समाप्त
विष्टि(भद्रा)…………………..प्रातः 6.49 तक
हवन मुहूर्त……………………… .आज नहीं है
खगोलीय………. तुलायांsर्क.. प्रातः 7.43 पर
सर्वा.सि.योग……… प्रातः 6.42 से रात्रि पर्यंत अमृत सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
अगर आपके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि में कमी है और विकास अवरुद्ध है तो निम्न प्रयास व उपाय आपको लाभ पहुंचा सकते हैं..
लक्ष्मी हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। भगवान विष्णु जी की पत्नी हैं और वह त्रिदेवियों में से एक मानी जाती हैं। लक्ष्मी जी धन सुख शांति और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं और दीपावली के त्यौहार पर श्री गणेश जी सहित उनकी पूजा की जाती है। गायत्री की कृपा से मिलने वाले प्रधानों में से एक लक्ष्मी भी हैं। समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी निकली और लक्ष्मी जी ने स्वयं ही भगवान विष्णु को वर लिया था। लक्ष्मी जी का प्रतीक श्री यंत्र होता है। हिंदू धर्म की धन संपत्ति, सुख संपदा की देवी के रूप में लक्ष्मी जी प्रसिद्ध मानी जाती हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। मां लक्ष्मी जो सारे जगत के कर्ता-धर्ता श्री हरि की पत्नी है और सुख समृद्धि और धन देने वाली हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि किसी मनुष्य पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए तो उसके जीवन में सुख समृद्धि और धन, मान सम्मान की कोई कमी नहीं होती। देवी माता लक्षमी को आजकल सभी प्रसन्न करना चाहते हैं ताकि उन पर देवी माँ कि कृपा बनी रहे और उन्हें किसी चीज की कमी न हो परंतु माता लक्ष्मी यदि रुष्ट हो जाए तो उसे राजा से भिकारी बनाने में समय नहीं लगाती।
घर में लक्ष्मी जी की कृपा कैसे बनाएं
यदि हम अपने घरों में लक्ष्मी जी की असीम कृपा चाहते हैं और चाहते हैं की लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा परिवार पर बना रहे तो हमें घरों में साफ सफाई रखनी चाहिए। माता लक्ष्मी को साफ सुथरा घर ही पसंद होता है और इसके अलावा सफाई में इस्तेमाल झाड़ू भी बहुत प्रिय होती है। ऐसा कहा जाता है कि सुबह सुबह यदि आपके घर के बाहर कोई झाड़ू लगाते हुए आपको दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।
लक्ष्मी जी को खुश कैसे करें
यदि हम लक्ष्मी जी को खुश करना चाहते हैं तो हमें घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलाना चाहिए। लाल धागे में सात मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी जी से सच्ची श्रद्धा और भाव से प्रार्थना करनी चाहिए। अगर आप काफी परेशान हैं और आपको लगता है कि मां लक्ष्मी आप से रुष्ट हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए घर में एक संग लाकर उसे पूजा के स्थान पर विधिवत रखें। हमें इस दौरान प्रतिदिन संघ की पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है जिस घर में शंख होता है उस घर में मां लक्ष्मी और नारायण का वास होता है इसके अलावा संघ से जुड़े कुछ उपाय भी आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
व्यापार में तरक्की के लिए
यदि हम व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो घर में शंख का आवाहन करें। व्यापार स्थल पर विष्णू भगवान जी की तस्वीर के नीचे रखकर पूजा करनी चाहिए। व्यापार में धन लाभ के लिए शंख की पूजा काफ़ी मदद गार होती है। शंख में गंगाजल भरकर कार्य स्थल पर छिड़कना चाहिए ।
घर का क्लेश दूर करने के लिए
यदि घर के क्लेश से आप परेशान हैं तो आपको अपने घर में शंख की पूजा करें और उसे तुलसी के द्वारा विधि विधान से पूजन करें। इससे दुःख, गरीबी और क्लेश सब दूर होता है। मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती हैं।
घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए
अगर घर में प्रतिदिन शंख बजाया जाए तो घर की नकारात्मकता है तुरंत दूर हो जाती हैं और शंख की ध्वनि से बेहद सुखद माहौल हो जाता है। जैसा कि हम जानते हैं कि शंख की ध्वनि बहुत शुभ होती है और इससे मां लक्ष्मी जी काफी प्रसन्न होती हैं। ध्यान रहे कि पूजा करने वाला शंख एवं बजाने वाला संघ के अलग अलग होना चाहिए।
पति पत्नी के संबन्ध बेहतर करने के लिए
यदि आप शादीशुदा हैं और आपके पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगी है तो पूजा वाले शंख को एक पारदर्शी शीशे के कटोरे में रखें। ऐसे दोनों के बीच आपसी संबंध काफी अच्छे होने लगते हैं और दोनों में प्रेम दिखाई देने को मिलता है। यह उपाय करने से घर में शांति एवं एक दूसरे के विचार भी मिलने लगते हैं।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
अगर आप पिछले कुछ समय से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपका बच्चा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज के दिन चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आप सही उपयोग करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में सफल रहेंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। ज़रूरत के समय आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज दूसरों की सफलता को सराहकर आप उसका लाभ ले सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का आनंद उठाएँ। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त अवसर हैं आज आपके पास।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको लाभ हो सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। किसी नये काम के आरंभ के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज संभव है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। खाली वक्त का सही उपयोग करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
________________________________