रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे बैतूल
भीमपुर- बैतूल
पद और सत्ता के गुरूर में जनपद अध्यक्ष ने की अपने पद की गरिमा को कलंकित दे रहे धमकियां
भाजपा पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप, फ्लेक्स प्रिंटिंग का भुगतान न करने की शिकायत
फ्लेक्स प्रिंटिंग के 46,700 रुपये का भुगतान न होने पर व्यवसायी ने की एसपी-कलेक्टर से शिकायत
बैतूल। जिले के एक व्यवसायी ने भाजपा के मंडल महामंत्री और जनपद अध्यक्ष पर फ्लेक्स प्रिंटिंग के भुगतान न करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में व्यवसायी चंद्रभान बडोदे ने एसपी और कलेक्टर से शिकायत की है।
चंद्रभान बडोदे कारगिल चौक बैतूल में डिजिटल फ्लेक्स प्रिंटिंग का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए ग्राम कुण्डबकाजन में फ्लेक्स प्रिंटिंग के 27 नग बनाए गए थे। इनका कुल बिल 46,700 रुपये था, जिसका भुगतान एक सप्ताह में नगद करने का वादा भाजपा महामंत्री संतोष बडोदे और जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे द्वारा किया गया था। अब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया और जब उन्होंने पैसों की मांग की, तो उन्हें धमकियां दी गईं। व्यवसायी ने अपनी शिकायत में कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी घटना होती है, तो इसके लिए ये दोनों पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने एसपी और कलेक्टर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द 46,700 रुपये का भुगतान दिलवाया जाए।