गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज,
पांचों संभाग के खिलाड़ी चार दिनों तक करेंगे अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन
शुभारंभ अवसर पर आकर्षक वेशभूषा में खिलाड़ियों ने दी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति
विधायक प्रणव मरपच्ची ने सभी खिलाड़ियों को ऊर्जा के साथ खेलने को प्रेरित करते हुए दी शुभकामनाएं,
खेल में हमेशा हार जीत होती है, हार से हमें सीखने की जरूरत है : कलेक्टर
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। गुरूकुल खेल मैदान गौरेला में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक वेशभूषा में खिलाड़ियों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों सभांग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के तीन खेल विधाओं-जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और क्रिकेट के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। 14 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में 505 खिलाड़ी एवं कोच शामिल हुए। जिमनास्टिक में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका और क्रिकेट में 14 वर्ष के बालक शामिल हुए।प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि एवं विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में पूरा जीवन ही संघर्ष का होता है। लेकिन विद्यार्थियों के लिए यह क्षण संघर्ष का होता है।
छत्तीसगढ़ के दूर-दूर से आए हुए खिलाड़ी अपने प्रतिभा को चुनौति देने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने संभाग का प्रतिनिधित्व करने और ऊर्जा के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी। विधायक ने 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन और ध्वजोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करने तथा देश एवं खेल के गौरव के लिए सच्चे खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई गई।कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तीन खेल विधाओं की मेजबानी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को मिला है, यह हमारे लिए गौरव की बात है, खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,जिससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि जो अपने जीवन में खेलों को अपनाते हैं, वे दूसरों की अपेक्षा अधिक सक्रिय होते हैं। खेल से हम स्पर्धा, समर्पण, मेहनत और टीम भावना सीखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत होता रहता है, हार से हमें सीखने की जरूरत है और भविष्य में अपना प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है। यही सोच के साथ हमें खेल को अपनाना चाहिए। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने खिलाड़ियों से कहा कि यह आपका अद्धभुत समय है, जिसमें आप खेलेंगे, सीखेंगे, जीतेंगे और हारेंगे। आपको यह पल हमेशा आपके मन में संचित रहेगा। साथ ही नए नए दोस्त बनते हैं, जिनका स्मरण लम्बे समय तक जीवंत रहता है। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पैकरा ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के लिए जरूरी है और इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही अलग-अलग जिलों की रहन-सहन एवं संस्कृति भी देखने को मिलता है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिमनास्टिक का आयोजन जिमनास्टिक हॉल गुरुकुल गौरेला में,ताइक्वांडो का आयोजन जनपद सभा गृह पेंड्रा में और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के पी तेंदुलकर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, जिला मुख्य आयुक्त स्कॉट गाइड श्री नीरज जैन, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड सहित गणमान्य नागरिक, प्रशिक्षकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।