सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
श्री सनातन हिंदू पंचांग-15.10.2024
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात्
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
____ आज विशेष ________
स्वप्न में माता रानी के विविध रूप दर्शन के फल
_________________________________
_____ दैनिक पंचांग विवरण ________
__________________________________
आज दिनांक……………….. .15.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन…………………………….. दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि..त्रयोदशी. रात्रि.12.19* तक / चतुर्दशी
वार…………………………………. मंगलवार
नक्षत्र.. पू.भाद्र. रात्रि.10.09 तक / उ.भाद्रपद
चंद्रराशि…….. कुंभ. अपरा. 4.49 तक / मीन
योग…………..वृद्धि. अपरा. 2.13 तक / ध्रुव
करण………………कौलव. अपरा. 2.03 तक
करण………तैत्तिल. रात्रि. 12.19* तक / गर
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.31.07 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.02.45 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.31.38
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.28.51
चंद्रोदय………………….. 4.40.12 PM पर
चंद्रास्त…………………… 4.59.38 AM पर
राहुकाल..अपरा. 3.10 से 4.36 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.24 से 10.50 तक (अशुभ)
गुलिक…………अपरा. 12.17 से 1.43 तक
अभिजित…….. मध्या.11.54 से 12.40 तक
पंचक…………………………………. जारी है
दिशाशूल……………………………उत्तर दिशा
दोष परिहार…….. गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न …………….. कन्या 27°33′ चित्रा 2 पो
सूर्य ……………… कन्या 27°58′ चित्रा 2 पो
चन्द्र ……… कुम्भ 23°36′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
बुध ^ ……………….तुला 7°47′ स्वाति 1 रू
शुक्र …………. वृश्चिक 2°28′ विशाखा 4 तो
मंगल ………….मिथुन 27°37′ पुनर्वसु 3 हा
बृहस्पति ……… वृषभ 27°3′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……… .कुम्भ 19°25′ शतभिषा 4 सू
राहू * …….. मीन 11°30′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ………………कन्या 11°30′ हस्त 1 पू
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल……………प्रातः 9.24 से 10.50 तक
लाभ…………..पूर्वा. 10.50 से 12.17 तक
अमृत………….अपरा. 12.17 से 1.43 तक
शुभ……………..अपरा. 3.10 से 4.36 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………रात्रि. 7.36 से 9.10 तक
शुभ…….रात्रि. 10.44 से 12.17 AM तक
अमृत..रात्रि. 12.17 AM से 1.51 AM तक
चंचल….रात्रि. 1.51 AM से 3.24 AM तक
________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
11.27 AM तक—पूर्वाभाद्र—-2——सो
04.19 PM तक—पूर्वाभाद्र—-3——-द
________राशि कुंभ – पाया लौह________
_________________________________
10.09 PM तक—पूर्वाभाद्र—-4——-दी
03.26 AM तक—–उ.भाद्र—-1——-दू
उपरांत रात्रि तक—–उ.भाद्र—-2——-थ
________राशि मीन – पाया लौह _______
________________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष………………………… भौम प्रदोष
अन्य व्रत……………………………….. नहीं है
दिन विशेष……………………………. नहीं है
पर्व विशेष…………………………….. .नहीं है
समय विशेष….. पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…… .विश्व ग्रामीण महिला दिवस
दिवस विशेष……………….. विश्व छात्र दिवस
पंचक…………………………………. जारी है
विष्टि(भद्रा)……………………… आज नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………… .आज नहीं है
खगोलीय……. स्वात्यां बुध. अपरा. 1.56 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग…………………………. नहीं है
सिद्ध रवियोग………रात्रि. 10.9 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
दिनांक……………………….. 16.10.2024 तिथि………..आश्विन शुक्ला चतुर्दशी बुधवार
व्रत विशेष……………………………..पूर्णिमा
अन्य व्रत………………………..कोजागरी व्रत
दिन विशेष……………….श्री लक्ष्मी चंद्र पूजन
पर्व विशेष……. शरद् पूर्णिमा (क्षीरपानोत्सव)
समय विशेष….. पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………… विश्व खाद्य दिवस
दिवस विशेष.. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड स्थाप.दिवस
पंचक…………………………………. जारी है
विष्टि(भद्रा)………..रात्रि. 8.41 से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त(अग्निवास)……………… आज है
खगोलीय……………………….. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग…………………………….नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग……………….. रात्रि. 7.18 तक
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
स्वप्न में माता रानी के विविध रूप दर्शन के फल
सपने हर तरह के होते हैं। अक्सर सपने में हमें लोग दिखाई पड़ते हैं कभी वो अपने पूर्वज हों या कभी कोई जानवर, कोई जीवित इंसान हो या भगवान। स्वप्नशास्त्र कहता है कि सपने भविष्य का संकेत देते हैं। अगर आपके जीवन में कुछ अशुभ हो रहा है या कुछ अशुभ होने वाला है तो सपने उसका संकेत देते हैं आपको उन्हें सही तरह से समझना चाहिए। यदि आप आस्तिक हैं और आपको सपने में भगवान के दर्शन हो रहे हैं तो ये स्वाभाविक है क्योंकि आपके ख्याल में दिनरात प्रभु का गुणगान है। यदि आप नास्तिक हैं फिर भी भगवान के दर्शन हो रहे हैं तो ये अच्छे संकेत हैं। यह संकेत देता है कि आपका जीवन सही दिशा में चल रहा है, सत्य एवं अच्छाई के मार्ग पर आप आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि प्रभु के आशीर्वाद से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होने वाले हों। यह संकेत इस बात का भी है कि अच्छा समय आने वाला है। कभी कभी ऐसा होता है जब हम सपना देखते हैं तो भूल जाते हैं कभी कभी हमे सपना याद रह जाता है, कभी कभी हम उनको देखते हैं जिन्हें हम शायद जानते भी नही हैं पर हम उसका सही संकेत समझने में सक्षम नही होते हैं। यदि भगवान सपने में क्रोधित रूप में हो तो इसे शुभ नही माना जाता है, जरूर आपको कोई सीख देने आए होते हैं। आइये जानते हैं सपने में कौन से भगवान के दिखने से प्राप्त होते हैं कौन से आशीर्वाद-
माता लक्ष्मी के हो दर्शन
यदि इस रूप में माता के दर्शन हो तो जीवन आर्थिक दुखों से मुक्त होने वाला है। माता लक्ष्मी धन का प्रतीक हैं। उनके आशीर्वाद से घर धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। यदि ऐसे दर्शन हो तो ये समझना चाहिए कि व्यापार में तगड़ा मुनाफा हांथ आने वाला है। यदि लंबे समय से कोई आर्थिक विवाद है तो वो सुलझ जाएगा। माता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। इस प्रकार से लक्ष्मी मां के दर्शन बहुत शुभ संकेत माने जाते हैं।
लाल वस्त्र धारण किये हो माता दुर्गा
यदि इस रूप में माता के दर्शन हो और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट हो तो समझ लीजिए कि माता की कृपा आप पर बरसने वाली है। जीवन में आपके द्वारा किये गए प्रयास सफल होने वाले हैं। बिगड़ते काम बनने वाले हैं। यदि विवाह समस्या है तो दूर हो जाएगी, सन्तान समस्या है तो दूर हो जाएगी, करियर से जुड़ी समस्या है तो दूर हो जाएगी। माता की मुस्कुराहट अनमोल है, आपके जीवन में खुशियों का भंडार आने वाला है। उनकी एक मुस्कुराहट आपके लिए खुशियों का खजाना है। इस प्रकार से दर्शन काफी शुभ संकेत हैं।
सपने में शेर पर सवार हो मां भगवती
स्वप्नशास्त्र कहता है यदि आपको सपने में शेर पर सवार मां भगवती दिखाई दें तो यह संकेत है कि जीवन के कष्ट माता ने हर लिए हैं। माता का आशीर्वाद आपके साथ है, जिससे आपका अच्छा समय आने वाला है। आपकी लंबे समय से अटकी समस्याओं का हल होने वाला है। ऐसा दिखना बेहद शुभ संकेत माने गए हैं।
काले वस्त्रों में क्रोधित हो माता दुर्गा
यदि माता के दर्शन काले या सफेद कपड़ो में हो या क्रोधित या उदास रूप में हो तो ये कुछ अशुभ संकेत है इससे ये संकेत मिलता है कि बुरा समय आपके निकट है। माता का स्मरण करें, नित्य आराधना करें, एवं गरीबों को दान अवश्य करें। इससे माता प्रसन्न होती हैं और जल्द ही आशीर्वाद देती हैं।
माता पार्वती के हो दर्शन
यदि माता पार्वती के दर्शन हो तो इसका अर्थ है कि आपको नौकरी में तरक्की या व्यापार में तरक्की मिलने वाली है। माता पार्वती के आशीर्वाद उन्नति के द्वार खोलता है जिससे आप जहां प्रयास करें वहां आपको सफलता मिले।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाव बना पाने में सफल नहीं हो पाएंगे. अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपनी ऊर्जा का उपयोग किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, संभव है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। करिअर में तरक़्क़ी के लिए नयी क्षमताएँ विकसित करना और नयी तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। संभल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी संभव है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कार्यवाही कर सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी संभव कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपमें चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी ही आपका सब कुछ है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज का दिन हँसी की चमक से भी उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में सफल रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
संभव है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार् से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
________________________________