विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ भोंड़िया बाजार पारा में राज्य स्तरीय डांस समापन समारोह
भानुप्रतापपुर।
ग्राम भोड़िया बाजार में 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव के सरपंच राजकुमार दर्रों रोहित मरकाम रहें और समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे हैं। यह प्रतियोगिता दशहरा महापर्व के अवसर पर रात्रिकालीन कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ,।
*प्रतियोगिता के प्रकार और पुरस्कार*
– *डीजे डांस प्रतियोगिता 2024 (सीजन – 2)*
*सामूहिक नृत्य*
– प्रथम इनाम: 11,111/- रु. न्यू किरन डांस ग्रुप (धमतरी )
– द्वितीय इनाम: 5,555/- रु. गुरू बुटाना सेवा जोहार आरंग
– तृतीय इनाम: 3,333/- रु. अमर ज्योति डांस ग्रुप (रायपुर )
*युगल नृत्य*
– प्रथम इनाम: 5,555/- रु. देवार देवरनिन ( जतमई घटारानी )
– द्वितीय इनाम: 3,333/- रु. गज्जू लक्ष्मी (घोटिया )
– तृतीय इनाम: 2,222/- रु. हेमंत एवं खुशी ( कोडेंखुर्से )
*एकल नृत्य*
– प्रथम इनाम: 3,333/- रुपये संगीता कोरचे (धनतुलसी )
– द्वितीय इनाम: 2,222/- रुपये नम्रता गोटी (दमकसा)
– तृतीय इनाम: 1,111/- कविता नेताम (अवरा भाट)
प्रतिगोगिता का आयोजन
ग्रामवासियों और युवा समिति द्वारा किया गया, जो स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।
आसपास के क्षेत्रों से डांस प्रेमियों और प्रतियोगियों को आमंत्रित किया गया था । यह आयोजन केवल प्रतियोगियों के लिए हि नही बल्कि दर्शकों के लिए भी एक मनोरंजक अवसर रहा है। इस तरह से कार्य क्रम को सम्पन्न किया गया।