अयोध्या : दो लाख की ठगी से आहत पिता ने की आत्महत्या।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
दिनांक : 14/10/2024
• दो लाख की ठगी से आहत पिता ने की आत्महत्या, परंगा थाना क्षेत्र के सरैठा का मामला गांव के बाहर बाग में फंदे से लटकता हुआ मिला पिता का शव।
अयोध्या : पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा गांव में शनिवार की सुबह एक पिता का शव गांव के बाहर बाग में फंदे से लटकता हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के पीछे बेटे को विदेश भेजने के लिए दो लाख रुपये की ठगी की वजह मानी जा रही है।शनिवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बाग में रस्सी के सहारे एक युवक का लटकता हुआ शव देखा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान गांव निवासी उत्तरी लोधी (38) के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक पास में ही एक भठ्ठे पर मजदूरी करता था। पाई-पाई इकट्ठा करके बड़े बेटे को विदेश भेजने के लिए लगभग 1.80 लाख रुपये एक दलाल को दिया था। लेकिन न तो बेटे को विदेश भेजा गया और ना ही उसके रुपये वापस मिले इसी वजह से वह अवसाद में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। पटरंगा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।रुदौली क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर सक्रिय हैं दलाल रुदौली क्षेत्र में इस तरह के सैकड़ों दलाल भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लालच देते हैं। उन्हें 70 से 80,000 रुपये प्रतिमाह कमाने का लालच देकर झांसे में लेते हैं। इसके लिए उनसे दो से तीन लाख रुपये ऐंठते हैं और बाद में पूरी रकम हड़प लेते हैं। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन दलालों की कमर तोड़ने के लिए ठोस पहल नहीं हो रही है।