Advertisement

भानुप्रतापपुर-बांसला स्कूल में दसवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

http://satyarath.com/

बांसला स्कूल में दसवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

भानुप्रतापपुर। हाई स्कूल बांसला में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा छटवीं व नौवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाध्यापक बीएस कांगे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी महसूस होने पर विद्यालय आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं।

हाई स्कूल प्राचार्य गोवर्धन नेताम ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करें । आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल कूद का हो या कला कौशल का प्रतिभा के क्षेत्र में इस विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं। सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी ।समय के पाबंदी को महत्व देते हुए जिसने समय को पकड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है। कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में चेष्टा बनाए रखकर आगे की तैयारी करें देश का भविष्य आपके कंधों पर है।

दसवीं के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में बचपन से लेकर के 10 वर्ष तक का पठन-पाठन गतिविधियों के बीते हुए पल के अनुभव को बारी-बारी से रखा। इस मौके पर ज्योति मरकाम, उषा साहू, ललिता नाग, देवेंद्र रजक, प्रेमलता तारम, कुमार कावड़े, विष्णु साह व स्कूल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!