सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ई-केवाईसी से वंचित रहे राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग राजस्थान ने एक माह का और समय ई-केवाईसी के लिए दिया है। पहले 31 अक्टूबर तक आखिरी तारीख दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया है। जिला रसद अधिकारी ।। हेमंत कुमार आर्य ने बताया कि अब 30 नवंबर तक ई-केवाईसी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब केवल 15 प्रतिशत ही बचा है। नवंबर तक 100 प्रतिशत ई-केवाईसी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारक व्यक्ति अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी के लिए नजदीकी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।