सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पत्नी से मामूली कहासुनी होने पर पी लिया जहर, युवक की मौत ।
अपनी पत्नी से मामूली सी कहासुनी होने पर गुस्से में युवक ने जहर पी लिया और अपनी जान गवां दी। घड़साना मंडी के गांव रोजड़ी निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र रामकिशन बावरी ने कालू थाना पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 19 वर्षीय भाई संजय बावरी अपनी पत्नी रेखा के साथ गारबदेसर की रोही में खेत काश्त लेकर रहता था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी से मामूली बोलचाल हो गई तो संजय ने जहर की बोतल उठाकर पी ली। शोर सुनकर वह मौके पर आया और संजय को अस्पताल लेकर गया जहां ईलाज के दौरान संजय की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी धर्मवीर को दी है।
2.लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
सदर पुलिस व श्रीगंगानगर एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बाड़मेर निवासी 19 वर्षीय घमंडाराम पुत्र पन्नाराम को 750 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर पुलिस की टीम की इनपुट पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है।
3.21 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। खासकर आए दिन युवाओं द्वारा की जाने वाली आत्महत्या समाज के लिए चिंतनीय विषय बन गया है। देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना निवासी एक 21 वर्षीय युवक ने घर में पशुओं के लिए बने छप्पर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। आत्महत्या के आंकड़ों में 20 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या अधिक है।
4.पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, महिला की मौत
पिकअप की टक्कर से घायल महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोटगेट थाना क्षेत्र के वार्ड नं 51 निवासी विकास चौधरी पुत्र आशुराज जाट ने जामसर थाना में लिखित परिवाद दिया की 10 सितम्बर को वह अपनी माताजी के साथ बाइक पर बीकानेर आ रहा था तो बम्बुल रोही के पास अज्ञात पिकअप चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में वो और उसकी माताजी घायल हो गये जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां परिवादी की माताजी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच जामसर थाना के हैड कांस्टेबल नरेश कुमार कर रहे हैं।
5.दर्शन करने गई युवती के गले से तोडी
करणी माता जन्मोत्सव में दर्शन करने गई युवती के गले से सोने की चैन तोडने की घटना सामने आई है। बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी महिला केशरी ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह अपनी पुत्री के साथ गुरुवार को देशनोक करणी माता के दर्शन करने के लिए गई थी। जहां भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात महिला ने उसकी पुत्री के गले से सोने की चैन तोड़ ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान देशनोक थाना के हैड कांस्टेबल गोपालराम कर रहे हैं।
6.ससुराल के आंगन में जलने से विवाहिता की मौत,
एक विवाहिता ने नवरात्रि के पूजन के लिए दीपक जलाया और दीपक के पैर से टकराने पर पास रखे तारपीन का तेल के डिब्बे ने आग पकड़ ली। जिससे विवाहिता की जलने से मौत हो गई। पाटमदेसर, सरदारशहर निवासी ज्ञानाराम पुत्र रामचंद्र जाट ने कालू थाने में रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री गंगा उर्फ गोमती पत्नी पालाराम जाट निवासी ढाणी पांडुसर, कालू ने 12 अक्टूबर को रात 9 बजे अपने ससुराल के घर में नवरात्रा का दीपक जलाया था। उसका पैर दीपक से टकराया व पास में तारपीन के तेल का डिब्बा पड़ा था। जिसका मुंह खुला था जिस कारण तारपीन का तेल दीपक पर गिर गया। आंगन में तेल फैल गया जिस कारण आंगन में आग फैल गई। आग ने गंगा को चपेट में ले लिया जिससे उसके हाथ पैर व पूरे शरीर पर आग लग गई। उसके पति व सास ससुर ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एसआई धर्मवीर को सौंप दी है।
7.घर में घूसकर की मारपीट नगदी व जेवरात लूटे
जबरन घर में घुसकर मारपीट करने और नगदी व जेवरात छीनने के मामले में दो महिलाओं सहित पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला जिले के जामसर थाना क्षेत्र का है। जामसर थाना क्षेत्र के जलालसर गांव के रहने वाले असकर अली पुत्र कमरू खां ने जामसर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की शनिवार रात करीब आठ बजे आरोपी सायर खां, कमाल खां, सहिदा, माफिया व नबी खां जबरन उसके घर में घुस गये। आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की व घर में रखे 40 हजार रूपये नगद व जेवरात भी लूट लिये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जामसर थाना के हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंपी गई है।
8.होटल में घूसकर की तोड़फोड़ नगदी व हजारों की शराब लूट ले गये आरोपी
कोटगेट थाना क्षेत्र के मॉडर्न मार्केट स्थित एक होटल सिद्धि विनायक में फ्री में शराब नहीं देने से गुस्साए चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। होटल मालिक का आरोप के की युवकों ने होटल में तोडफ़ोड़, स्टाफ से मारपीट के साथ ही नगदी व शराब भी लूट ली। इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी दीपेन्द्रसिंह भाटी ने कोटगेट थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छैलूसिंह व तीन- चार अन्य लोग शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसके होटल आये और स्टाफ से फ्री में शराब देने की मांग करने लगे। स्टाफ द्वारा मना करने पर आरोपियों ने होटल के कांच के दरवाजे, खिड़कियां, फ्रिज व एसी तोड़ डाले। साथ ही आरोपियों द्वारा स्टाफ के साथ मापीट की। आरोपियों ने बार के गल्ले से 20 हजार रूपये नगद व फ्रिज में करीब 50 हजार रूपये कीमत की बीयर व शराब की बोतलें भी लूट लीं। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच कोटगेट थाना के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।
9.देशनोक जा रहा युवक ट्रेन से गिरा, मौत
चलती ट्रेन से गिरने के कारण गंभीर घायल युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नोखा निवासी मदनलाल पुत्र हरिराम नायक के रूप में हुई है। मृतक के भाई कानाराम ने पुलिस को बताया 23 वर्षीय मदनलाल शनिवार को घर से देशनोक जाने का कहकर निकला था। नोखा से ट्रेन में बैठकर देशनोक जाते समय बीकासर रोही के पास वह अचानक ट्रेन से गिरकर गया जिससें गंभीर घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
10.चोरों ने दिखाई ईमानदारी दिल्ली से की गाड़ी चोरी बीकानेर के हाईवे पर छोड़कर चोरों ने लिखा सॉरी
गाड़ी को चोरी करने और फिर सॉरी लिखकर छोड़ चले जाने की खबर सामने आयी है। यह गाड़ी नापासर थाना क्षेत्र से लगने वाले नेशनल हाईवे की है। जहां पर जयपुर रोड़ पर एक स्कार्पियों गाड़ी मिली है। जिस पर एक कागज चिपकाया गया हे। कागज पर लिखा है कि गाड़ी दिल्ली के पालस से चोरी हुई है। इसके साथ ही लिखा गया है सॉरी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार जयपुर रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर कागज चिपकाया हुआ है, जिसमें गाड़ी चोरी की होने की बात लिखी है। गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर अंदर से 2 कागज चिपकाए हुए थे। पहले पर लिखा था- गाड़ी दिल्ली पालम से चोरी की हुई है। इसके बाद गाड़ी के नंबर लिखे थे और अंत में सॉरी लिखा था। वहीं दूसरे कागज पर आई लव माय इंडिया लिखा था। कागजों पर लिखे गाड़ी नंबर से मालूम करवाया तो यह न्यू दिल्ली की पालम कॉलोनी के विनय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड निकली।
11.खेल खेल में कर दिया ट्रैक्टर स्टार्ट, 12 वर्षीय बालक की हुई मौत।
ट्रैक्टर के निचे दब कर 12 वर्षीय बालक की मौत की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसका मामा देशराज उसके घर मिलने के लिए आया था। उसने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया और चाबी उसी में छोड़ दी। जिस समय देशराज बच्चे के घर आया बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे ने खेलते-खेलते ट्रैक्टर चालू कर दिया। गियर लगा होने से ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और बाद में बच्चे से कंट्रोल नहीं हुआ। कुछ ही देर में बच्चा ट्रैक्टर से उतरने के प्रयास में नीचे गिर गिया और ट्रैक्टर के पिछले टायर से कुचल कर उसकी मौत हो गई। मृतक करीब 12 वर्षीय रहम पुत्र राजेंद्र सिंह श्री गंगानगर जिले के पदमपुर के वार्ड 22 का रहने वाला था। यह हादसा शनिवार सुबह 11.33 बजे हुआ। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया है। पदमपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बच्चे के पिता और परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस टीम लौट आई।