• समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी/अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया।
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र कटेहरी सपा कार्यालय पर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी/अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया।
कैडर कैंप के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव विधायक त्रिभुवन दत्त रहें।कैडर कैंप संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डा०भीम राव अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। बाबा साहब ने हमे वोट देने का अधिकार दिलाया। काशीराम नें दलितो, शोषितों तथा वंचितों में राजनीतिक चेतना पैदा किया। पचासी प्रतिशत बहुजन समाज बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करेगा। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि शोभावती वर्मा को जीत दिला कर हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद लालजी वर्मा व संचालन अध्यक्ष संजय भारती ने किया।
कैडर कैंप को सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा प्रदेश सचिव रामअरज यादव, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवगण दर्शन भारती, अजय गौतम एडवोकेट, अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम, अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ अविनाश चौधरी, सपा नेता देवेंद्र भास्कर, रामअचल गौतम, विधान सभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र, पूर्व प्रमुख लवकुश वर्मा, मोतीलाल गौतम, मनोज गौतम, अंकित गौतम, रामदेव अंबेश, अनिल कुमार, राममूरत गौतम, धर्मराज गौतम, रोशनलाल गौतम, रघुवर बिमल, आशाराम गौतम, राम अवध बनवासी, स्वतंत्र कुमार, शिवशंकर निषाद, मीना भारती, रीता देवी, इंद्रावती, शारदा देवी, सुदामा देवी आदि भारी संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।