• आज की सुर्खियां
🔸गुजरात में 5,000 करोड़ रुपए की 518 Kg कोकीन जब्त, पिछले 10 दिनों में कुल 1289 kg ड्रग्स बरामद ।
🔸ईरानी आर्मी चीफ इस्माइल कानी निकला इजरायल का जासूसी ! दुनिया में मच गया हड़कंप, पूछताछ दौरान आया हार्ट अटैक।
🔸भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ीं, अपने ही सांसदों ने घेरा।
🔸जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज, हटाया गया राष्ट्रपति शासन।
🔸बांग्लादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ, बीएसएफ ने भारतीय एजेंट को पकड़ा, रैकेट के सरगना का भी खुलासा।
🔸स्टील के ग्लास पर पटाखे छुड़ाते समय 8 साल के बच्चे की मौत, टुकड़े पेट में घुसने से फट गई आंतें।
🔸Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, प्रवीण लोनकर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा।
🔸Haryana New CM: हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन? अमित शाह और मोहन यादव को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी।
🔸पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के प्रदर्शन के बाद देशभर में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल।
🔸’हम जंग के लिए तैयार हैं’, चीनी सेना ने जारी किया प्रोपेगेंडा वीडियो, ताइवान को चेतावनी!।
🔸अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक और उनके 20 समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, लद्दाख भवन के बाहर विरोध करने पर हुई कार्रवाई।
🔸लेबनान में घुसा इजरायल, इधर भड़के फ्रांस, स्पेन और इटली ने दे डाली चेतावनी; बाइडन बोले- मैं बात करता हूं।
🔸खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई:ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन; MUDA स्कैम की जांच के बीच उठाया कदम।
🔸उद्धव बोले- महायुति अपना सीएम कैंडिडेट बताए:फिर हम ऐलान करेंगे, शरद पवार ने कहा- लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाना है।
🔸गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपियों का जमानत के बाद भव्य स्वागत, बढ़ा विवाद।
🔸पुरी जगन्नाथ मंदिर के ‘महाप्रसाद’ को भक्तों के लिए निःशुल्क बनाने की योजना, सरकार सालाना 15 करोड़ रुपये करेगी वहन।
🔸’पीएम गति शक्ति’ को 3 साल पूरे, देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिली रफ्तार।
🔸एनसीपीसीआर ने राज्यों को पत्र लिखकर मदरसा बोर्डों को बंद करने और उनकी फंडिंग रोकने की मांग की।
🔹IND W vs AUS W: हरमनप्रीत की फिफ्टी के बाद भी हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया।