छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी ✍️ रास गरबा कांकेर के आयोजन का हुआ भव्य समापन
कांकेर। नया कमंटी हॉल में आयोजित रास गरबा कांकेर का शारदीय नवरात्रि के नौ दिन से संचालित भव्य आयोजन में अंतिम दिन विशाल समापन के साथ अनेक पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें प्रतिभागियों को समिति के तरफ से मोमेंटो के साथ नगद पुरुस्कार और प्रायोजकों द्वारा गिफ्ट हैंपर दिया गया। विदित हो की विगत 6 वर्षो से रास गरबा द्वारा शहर के हृदय स्थल नया कम्यूनिटी हाल में नवरात्रि के पहले निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे 200 से अधिक लोग प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए गरबा सीखते है और नवरात्रि में रोजाना रात को माता की आरती के पश्चात आराधना के रूप में गरबा करते है। रास गरबा के आयोजक जैकी आहूजा और नेहा आहूजा के साथ सहयोगियों ने जानकारी देते हुए हर्ष व्यक्त करते हुए जानकारी साझा की जिसमे विजेताओं में बेस्ट थीम के तहत आर्यन पांडे को विजेता,बेस्ट थीम फर्स्ट रनर अप महिमा मिश्रा,सेकंड रनर अप साक्षी हिरादनी,बेस्ट गरबा पर्सन रिमझिम चौहान,बेस्ट गरबा फर्स्ट रनर बेस्ट ओम मोटवानी,सेकंड रनर बेस्ट गरबा दीक्षा नेताम रही।
आइकन का दी इवेंट का किताब 2023 की विजेता और 2024 में शिवानी चौहान ने अपने नाम किया जबकि फेस ऑफ द इवेंट श्रेया भारती के नाम रहा।
गरबा में 9 दिन अपने श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए दो बहनों ने ट्विनिंग करते हुए सभी का मन मोह लिया जिसमे अनामिका और दीपिका श्रीवास्तव को ट्विनिंग डुओस ऑफ द इवेंट के खिताब से नवाजा गया। मिस सेंसेशनल का खिताब जीतांशी अंदानी ने अपने नाम करते हुए सबको चौंकाया और पावरफुल पर्सनेलिटी का पुरुस्कार लक्ष्य मोटवानी के नाम रहा। नन्हे बच्चों के श्रेणी में रॉकस्टार परफॉर्मर रूही नागपाल रही और काव्य खटवानी को एनर्जेटिक परफॉर्मर का खिताब मिला। गरबा में अपने समय बाध्यता के लिए दुर्गा पांडे को मिस पंक्चुअलिटी के पुरुस्कार से अलंकृत किया गया वही अल्टीमेट परफॉर्मर अंकिता शुक्ला बनी। मिसेज गॉर्जियस के इनाम पर एकता मोटवानी का कब्जा रहा और ऋषि हिरदानी को आइकॉनिक स्टार परफॉर्मर के पुरुस्कार से नवाज गया। अनन्या ठाकुर को डीवा ऑफ द इवेंट के श्रेणी में विजेता बनाया गया और मिस फोटोजेनिक अंकिता विश्वकर्मा रही। अपने चमक और गरबा से प्रभावित करते हुए दीपशिखा नाथ को शाइनिंग स्टार के खिताब से नवाजा गया और अदिति ठाकुर को सोशल मीडिया स्टार के श्रेणी में अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में अपने तैयारी और मेहनत से पीहू मोटवानी को क्यूटेस्ट परफॉर्मर ऑफ द इवेंट के खिताब से अलंकृत किया गया।