विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम वाल्मिकी कॉलेज के स्वयंसेविका कनिष्का गणतंत्र दिवस की परेड में लेंगे हिस्सा
भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेविका कनिष्का राजपूत का चयन आगामी 10 से 19 नवम्बर तक पटना में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र परेड शिविर के लिए चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने स्वयंसेविका को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार होती हैं। इस शिविर हेतु विद्यार्थियों का चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नंदिनी ध्रुव ने बताया कि महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेविका कनिष्का राजपूत 10 से 19 नवम्बर तक पटना में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हिस्सा लेंगे। कनिष्का का चयन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में आयोजित राज्य स्तरीय ट्रायल के बाद हुआ है। इस 10 दिवसीय शिविर के दौरान देश के विभिन्न विश्वविद्यालय से चयनित लगभग 200 स्वयंसेवक भाग लेंगे।