राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 14 से 17 अक्टूबर तक जीपीएम जिले में
तीन आयु वर्ग 14, 17 एवं 19 में जिमनास्टिक, ताइक्वांडो एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
प्रदेश के पांचों संभाग से कोचेस सहित लगभग 600 खिलाड़ी होंगे शामिल
सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौपे दायित्व
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आगामी 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिमनास्टिक में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवम बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका और क्रिकेट में 14 वर्ष के बालक शामिल होंगे। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग रायपुर, बिलासपुर दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा से कोचस सहित लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिमनास्टिक हाल गुरुकुल पेंड्रारोड में जिमनास्टिक, जनपद सभा गृह पेंड्रा में ताइक्वांडो एवं फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगा।कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दायित्व सौंपा है। उन्होंने खेल मैदानो एवं खिलाड़ियों के आवास स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं चिकित्सा, मैदान का समतलीकरण, साफ सफाई, चलित बायो टॉयलेट, बेरीकैट्स, शेड्यूल के अनुसार खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से आवास स्थल तक लाने ले जाने हेतु परिवहन, मैदान एवं खिलाड़ियों के निवास स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, भोजन आदि के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा है।