अधर्म पर धर्म की जीत की तरह डिजिटल वर्ल्ड में सतर्कता से ठगी पर जीत हासिल करने का जीपीएम पुलिस का संदेश
प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं साइबर फ्रॉड और उससे बचाव पर पोस्टर जो हजारों लोगों तक बीट पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से हो रहे प्रसारित

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। साइबर जागरूकता पखवाड़ा के सातवें दिन जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने मोर्चा संभालते हुए गौरेला पेंड्रा के प्रमुख दुर्गा समितियों के पंडालों में जाकर साइबर जागरूकता पखवाड़े का संक्षिप्त परिचय दिया और साइबर फ्रॉड केस में डायल 1930 की उपयोगिता के बारे में प्रचार किया। डीएसपी दीपक मिश्रा ने भी बरैहा चौक मरवाही में दुर्गा पूजा उत्सव स्थल पर नवदुर्गा की जय के जयकारों के साथ सभी उपस्थितजन को जागरूक करने का प्रयास किया।जीपीएम पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के प्रथम दिन से प्रतिदिन साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर जारी किए जा रहे हैं और डायल 1930 तथा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल का प्रचार किया जा रहा है।

थानों में पुलिस बीट अधिकारियों द्वारा अपने बीच क्षेत्र के ग्रामों के सक्रिय लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन हजारों लोगों तक पोस्टर्स पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह GPM Police के फेसबुक पेज पर भी प्रतिदिन पोस्ट के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है।


















Leave a Reply