ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
मथुरा मथुरा
ऑर्किड सोसाइटी में दो बच्चियों के साथ हुई घटना के संबंध में अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रतिनिधि मंडल पहुंचा सोसाइटी, प्रशासन से की निष्पक्ष जांच की मांग
मथुरा, अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा की जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी पीड़ित परिवार की बच्चियों से मिलने के लिए शनिवार को संध्या 8 बजे घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपने प्रदेश और जिले पदाधिकारीओ के साथ प्रतिनिधि मंडल के रूप में सोसाइटी पहुंची । घर जाकर पीड़ित परिवार से चर्चा कर विषय की जानकारी करने का प्रयास किया ।पीड़ित परिवार के घर से कहा गया कि वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते, मिलने और सामने आने से भी इंकार किया । सोसाइटी के अध्यक्ष को बुलाया गया, उनहोंने कहा कि कल भी सोसाइटी के लोगों द्वारा कहने पर, मातृशक्ति के अनुरोध पर समिति अध्यक्ष होने के नाते, जो घटनाक्रम हुआ, उन्होंने ही एफआईआर गोविंद नगर थाने में लिखवाई है, लेकिन पीड़ित परिवार कोई भी कार्रवाई करने के समर्थन में नहीं है, किस कारण पीड़ित परिवार मौन और किसके दबाव में है । जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी ने जिला अधिकारी और एस एस पी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि एक बड़े अधिकारी पीड़ित परिवार जाकर चर्चा करें, कहीं किसी प्रकार का दबाव तो नहीं है ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ सोसाइटी अध्यक्ष से चर्चा कर कहा कि इस विषय को बिटिया को न्याय मिलना चाहिए । अब वह किस प्रकार मिले, यह शासन को देखना है कि अगर पीड़ित परिवार सामने नहीं आता तो जिस प्रकार की वीडियो वायरल हुई, उनके आधार पर,जांच में सहायक हो, जांच कर इस प्रकरण का दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए । अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से कहा गया कि इस प्रकरण को सबने देखा की मातृशक्ति सड़कों पर थी अपराध हुआ, अपराधी जेल में गया । अब क्या किसी राष्ट्रीय पार्टी के दबाव में या किसी राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं के दबाव में इस घटना को दबाया जा रहा है, इसकी जांच शासन और प्रशासन को निष्पक्ष रूप से करना चाहिए । ऐसी मांग सभी ने एक स्वर में की है और मातृशक्ति की सराहना की, उन्होंने घटना वाले दिवस शारदीय नवरात्र के अवसर पर बिटिया के समर्थन में मातृशक्ति के रूप में सड़कों पर उतरी, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है । लेकिन ऐसा लग रहा है कि पुरुष प्रधान देश में नारी की शक्ति को दबाया जा रहा है । ऐसा कल देखने को मिला सोसाइटी में कर्फ्यू की तरह से सन्नाटा पसरा था, वमुश्किल प्रतिनिधिमंडल को सोसाइटी में जाने दिया गया । मीडिया को अंदर कवरेज करने से रोका गया 10 से 12 मीडिया बंधु भी बाहर गेट पर मौजूद, सोसाइटी के अध्यक्ष ने उनको अंदर जाने नहीं दिया गया । यह दर्शाता है कहीं ना कहीं किसी न किसी का दबाव है, जिसकी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है । क्योंकि सरकार भारतीय जनता पार्टी की है सत्ता से जुड़े हुए लोग भी इसमें शामिल हैं । नगर निगम का एक वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इस घटना का अपराधी है । तो निश्चित रूप से किसकी गंभीरता से जांच हो, जिससे पीड़िता बच्चियों को न्याय मिले । हिंदू महासभा प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा, जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी ,रोहित यादव, विक्की चतुर्वेदी, दिनेश चौधरी, कृष्णा, हरित हरियाणा, श्याम बाबू सनातनी, रवि चौधरी, राजू गुर्जर, विकेश धनगर, शिबू सनातनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।