पत्रकार-रोहिताश कुमार जाटव।
स्थान-रामगढ़ अलवर।
जमालुद्दीन बिल्डर हो सकते है आजाद समाज पार्टी (कां) रामगढ़ से संभावित उम्मीदवार।
गौरतलब है कि रामगढ़ के विधायक जुबेर खान जी की मृत्यु के बाद रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा और रामगढ़ में सारे पार्टियों जातियों को समीकरण को साधने में लगी हुई है तो रामगढ़ में दलित वाटर और मुस्लिम वोटर को मिलाकर आजाद समाज पार्टी के जनाधार अच्छा बढ़ जाता है पिछले चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने रामगढ़ से सुखवंत सिंह को टिकट दिया वह चुनाव हारकर अब वह बीजेपी में चले गए तो आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी जमालुद्दीन बिल्डर ने बताया कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो रामगढ़ से चुनाव लड़ूंगा