मां दुर्गा की प्रतिमाओं का चल समारोह के साथ हुआ विसर्जन
रिपोर्टर सुरेन्द्र विश्वकर्मा
जिला दमोह मध्यप्रदेश
बर्धा/जनपद क्षेत्र हटा के ग्राम बर्धा में नवरात्रि के पवन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को नो दिनों के लिये ग्राम में अनेकों स्थानों पर विराजमान किया गया था!
मातारानी की 9 दिन तक सेवा करके हवन पूर्णाहुति एवम् भंडारे के साथ भक्तों ने दसवें दिन माता को नम आंखों के साथ विदाई दी,ग्राम के जलाशय में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया,ग्राम के पुरोहितों द्वारा हवन कराया गया जिसमे मातारानी के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए,पूजा अर्चना के बाद मां की दिव्यता की आरती की गई,दोपहर के बाद लोडिंग वाहनों में मां को सुसज्जित कर गाजे बाजे के साथ ग्राम में भ्रमण कराया गया,श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचते गाते मां की धुन में नजर आ रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में मडियादो पुलिस भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार भ्रमण कर रही थी