Advertisement

फिरोजाबाद में डीएम की कार्यवाही से अधिकारियो में हड़कंप,शिकोहाबाद तहसील का मामला।

www.satyarath.com

संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद

• फिरोजाबाद में डीएम की कार्यवाही से अधिकारियो में हड़कंप,शिकोहाबाद तहसील का मामला।

www.satyarath.com

खबर विस्तार से : शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के पूर्व एसडीएम पर जमीन पर कब्जा हटवाने के लिए ,रुपए और कुछ जमीन का हिस्सा लेने की,शिकायत पर जबरदस्त कार्यवाही हुई, जिसके अंतर्गत फिरोजाबाद डीएम ने पूर्व एसडीएम को निलंबित कर दिया,कार्यवाही की जानकारी होते ही , तहसील क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है , योगी है तो बचना मुश्किल है,जांच में चार लाख रुपए और जमीन में हिस्सा लिया गया था ,जमीन का हिस्सा एसडीएम ने किसी अपने परिचित के नाम कर दिया था।इसमें एक ऑडियो भी सामने आया था ,जिसमे पूर्व एसडीएम कुछ अभद्र टिप्पडी भी कर रहे है।।

संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!