सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
RSS ने विजयादशमी पर सुसनेर नगर की केशव व माधव बस्ती में निकाला पथ संचलन, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी रहा तैनात
सुसनेर। आज शनिवार की सुबह 9 बजे विजयादशमी के अवसर पर परम्परा अनुसार सुसनेर नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा केशव बस्ती व माधव बस्ती में अलग-अलग संचलन निकाले गए। जिनका समापन नवीन बस स्टैंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। इस संचलन में स्वयंसेवक घोष की मधुर धुन पर कदमताल करते हुए शामिल रहे।