सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नोएल बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन; नासिक में 2 अग्निवीरों की मौत; बांग्लादेश में मां दुर्गा का मुकुट चोरी, मोदी ने चढ़ाया था*
*1* दशहरे की पूजा दोपहर के समय करना उत्तम रहता है। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन 10 दिन से चलने वाले युद्ध में मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया था और भगवान राम ने रावण का अंत करके लंका पर विजय प्राप्त की थी।
*2* बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में मां दुर्गा का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने 3 साल पहले चढ़ाया था, चोर का मुकुट ले जाते हुए CCTV फुटेज वायरल
*3* नासिक आर्टिलरी स्कूल में 2 अग्निवीरों की मौत, फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान शेल ब्लास्ट हुआ, NCP बोली- दोनों को शहीद का दर्जा दिया जाए
*4* चेन्नई के पास रेल हादसा, 19 लोग घायल, झटके के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दूसरी लेन में गई, खड़ी मालगाड़ी से टकराई, आग लगी, 13 डिब्बे डिरेल
*5* राहुल गांधी से छिनेगा नेता प्रतिपक्ष का पद, INDIA अलायंस में चल रहा मंथन: भाजपा का दावा
*6* 15 अक्टूबर को सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री मोदी-समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
*7* बीच हवा में फेल हुआ एयर इंडिया फ्लाइट का हाइड्रोलिक सिस्टम, कई घंटे आसमान में उड़ने के बाद सेफ लैंडिंग
*8* ‘सरकारी खजाने की हालत…’ऐसी है कि , उन्हें वेतन देना मुश्किल हो रहा है,शिंदे सरकार ने बढ़ाई तीन गुना मदरसा टीचर्स की सैलरी तो बोले आदित्य ठाकरे
*9* महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कैबिनेट मीटिंग छोड़ी, CM शिंदे से कहासुनी की खबर, अजित की सफाई- परमिशन लेकर बाहर आया था
*10* हरियाणा में हिट हुआ फॉर्मूला, अब महाराष्ट्र में 30 तो झारखंड में 25% विधायकों का टिकट काट सकती है भाजपा
*11* पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2,280 KM लंबी सड़कें, टैंक-हथियार लेकर 48 घंटे में पहुंचेगी सेना, 4 साल पुराना प्रोजेक्ट मंजूर
*12* आतिशी को मिला आवास: दिल्ली की नई सीएम को PWD ने घर किया अलॉट, जिस बंगले में रहते थे केजरीवाल वहीं रहेंगी
*13* चिंताजनक: दुनिया का हर सातवां बच्चा मानसिक समस्याओं से ग्रस्त, एक तिहाई परेशानी 14 साल से पहले होती हैं शुरू
*14* रतन टाटा के बाद सौतेले भाई नोएल संभालेंगे टाटा ट्रस्ट, पहले ही दो फैमिली ट्रस्ट में शामिल, पारसी कम्युनिटी की पसंद; कहा- विरासत को आगे बढ़ाऊंगा
*15* सरकार ने अब तक ₹11.25 लाख करोड़ डायरेक्ट टैक्स वसूला, पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा, ₹2.31 लाख करोड़ का रिफंड भी जारी
*16* IND vs BAN तीसरा टी-20 आज, हैदराबाद में पहली बार होगा बांग्लादेश-भारत का सामना, महमूदुल्लाह का आखिरी टी-20 मुकाबला
*=============================*