बाराबंकी : रिपोर्ट आज सिरौलीगौसपुर क्षेत्र से बदोसरांय सफदरगंज रोड़ की माता जी की मूर्ति का कल्याणी नदी में विसर्जित हेतु मौलाबाद, प्यारेपुर , सैदनपुर,औरेला,सदुल्लापुर , बिरौली, आदि जगहों का मूर्ति विसर्जन किया गया। माता जी के भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से विसर्जन यात्रा निकाली कही डीजे,कही भंडारा आयोजित किया गया। रास्ते से लेकर कल्याणी नदी विसर्जन घाट तक पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही। भक्तों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ माता जी नौ दिन तक जागरण हुआ।आज माता जी की प्रतिमा को विसर्जित कर अपने को धन्य करूंगा। और पूरे गांव व क्षेत्रवासियों के लिए प्रार्थना करते हैं कि सभी को धन संपत्ति परिवार में हमेशा खुशियां बनीं रहें। अगले वर्ष फिर माता जी हमारे गांव में आएं। इसी के साथ जय माता दी के जयकारों के साथ गाते बजाते नदी के ओर चल पड़े। प्रशासन ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचे हैं। नदी में रस्सा यूट्यूब साथ में गोताखोर तैनात किया गया है। ताकि कोई भी अनहोनी न हो। लाईट पानी वाहनों को एक किलोमीटर पहले रोककर भीड़ को काबू करने का काम किया गया है। सफदरगंज के प्रधान जी के द्वारा आने वाले सभी भक्तों का स्वागत करते होडिंग जगह जगह लगाईं गई है।