बाराबंकी : 32 लाख से किन्हौली में बनेगी हाट बाजार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• 32 लाख से किन्हौली में बनेगी हाट बाजार।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी/रामनगर : ब्लॉक रामनगर के किन्हौली ग्राम पंचायत में मनरेगा से करीब 32 लाख की लागत से हाट बाजार बनेगी। बीडीओ जितेंद्र कुमार ने अपने स्टॉफ के साथ वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार मनरेगा योजना से गाँवों का विकास कर रही है। बाजार बनने से अब दुकानदारों का सामान बरसात में भीगेगा नहीं। ग्रामीणों को भी एक जगह सब घरेलू सामान मिल जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इस हाट बाजार के निर्माण से छोटे-छोटे दुकानदारों को स्थाई बाजार मिलेगी और उनका व्यवसाय और बढ़ेगा।