न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
नपा परिसर में स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख रुपए चुराने वाला एक
आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना शहर के नपा परिसर में स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है। पखवाड़ेभर से अधिक समय पूर्व हुई इस घटना को बिहार और अनूपपुर जिले के बदमाशों द्वारा दिया अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दबोचकर एक लाख रुपए बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बृजपाल सिंह जाट निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 18 सितंबर 24 के दोपहर में उसने बैंक से 03 लाख रुपये निकाले और अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर गुना नगर पालिका गया था। वह अपनी स्कूटी नगर पालिका प्रांगण में खड़ी कर अंदर ऑफिस चला गया था। कुछ देकर बाद वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी की डिग्गी से 03 लाख रुपये सहित चैकबुक व पासबुक गायब थे । जहां के कैमरे चैक करने पर दो व्यक्ति स्कूटी की डिग्गी खोलकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं । जिस पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 823/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72