सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.धूपड़ (सोनी) परिवार ने माँ को ओढ़ाई 237 मीटर लंबी चुनरी, लगाया फ्रूट सवामणी का भोग।
नवरात्र के पावन पर्व पर गुरुवार को सप्तमी को माँ करणी के जन्मोत्सव पर कस्बे में पहली बार माँ को विशाल चुनड़ी औढाने का भव्य आयोजन धुपड़ परिवार द्वारा किया गया है। परिवार द्वारा माँ को रिझाने के लिए 237 मीटर चुनरी औढ़ा कर फ्रूट सवामणी का भोग लगाया गया। गुरूवार को जेपी ज्वेलर्स श्रीडूंगरगढ़ व श्रीकरणी हेरिटेज के जगदीश थुपड़ परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज की मातृशक्ति शामिल हुई। धूपड़ परिवार अपने घर से गाजे बाजे के साथ नाचते गाते विशाल चुनड़ी लेकर मंदिर पहुंचा। मंदिर में पुजारी ने माँ आशापुरा की विशेष ज्योत पूजन संपन्न करवाया और उसके बाद धूपड़ परिवार द्वारा माँ को चुनड़ी औढ़ाई गई। पूरी चुनरी औढ़ाने के दौरान माता के भजन व कीर्तन का दौर जारी रहा। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। माता को फुट की सवामणी का भोग लगाया गया व भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। अयोध्या सोनी ने बताया कि माँ के लिए विशेष चुनड़ी तैयार करवाई गई जिसम 108 चुनड़ी व उसके आगे एक खरी चुनड़ी जिसमें 108 चांदी की गिन्नियां लगवाई गई है। इस कार्यक्रम में पवन धुपड़ व रणजीत धूपड़ सहित परिवार के लोग व बहन बेटियां कार्यक्रम में शामिल हुई। स्वर्णकार समाज के लोगों ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली और माँ के जयकारे लगाए।
2.कोटासर में माँ शक्ति दादी मंदिर में भरा मेला हुआ भंडारे का आयोजन
नवरात्रि के पावन पर क्षेत्र के कोटासर गांव में स्थित मां शक्ति दादी मन्दिर में गुरुवार को मेला भरा और भक्तों ने माता की पूजा अर्चना कर धोक लगाकर मन्नतें मांगी कंगला जोशी परिवार के मN पंडित मदनलाल जोशी के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई सभी ग्राम वासियों ने धोक लगाई। कांगला जोशी परिवार के गंगा शहर के धूड़ाराम जोशी महावीर प्रसाद ओम प्रकाश जोशीरामेश्वर लाल करणी दान जोशी मालचंद जोशी महेश कुमार जोशी मनीष कुमार जोशी हरियाणा से रामकुमार जोशी बालकिशन जोशी अनु कुमार जोशी अरनिया वाली से पधारे तारानगर उपखंड के ग्राम रेड़ी भूरावास अजय कुमार कृष्ण कुमार परिवार सहित पधारे ग्राम दुलचासर रनसर शाहजरासर देशनोक नोखा बीकानेर पीलीबंगा गंगानगर अनेक गांव से जोशी परिवार के श्रद्धालु एकत्रित हुए पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा का वितरण हुआ।