कलेक्टर ने दशहरा मैदान पर रावण दहन स्थल का आयोजन के पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने विजया दशमीं के अवसर पर रावण दहन स्थल की पूर्व तैयारियों के संबंध में गोपालपुरा स्थित दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंन्हा, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पाण्डे, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा, और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, एंबुलेंस और यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, पुलिस कंट्रोल रूम के साइड से 30 फीट का वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है। मार्ग पर मुरम और ग्रेडर द्वारा सुधार कर लोगों के आने-जाने के लिए तैयार किया गया है। दशहरा मैदान पर जेसीबी से साफ-सफाई कराये जाने का कार्य जारी है।
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारी के लिए सभी अधिकारियों को समर्पित होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।