जिला पंचायत सीईओ श्री कौशिक ने की ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा करते हुए उपस्थित जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि लक्ष्य अनुसार लंबित पात्र हितग्राहियों के पंजीयन, स्वीकृति एवं प्रथम किश्त जारी करने की कार्यवाही आगामी 15 अक्टूबर 2024 से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिन हितग्राहियों की द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम किश्त लंबित हैं उनके जियोटैग कराते हुए एफटीओ जारी करने के निर्देश सीईओ द्वारा दिये गए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ द्वारा समस्त प्रगतिरत निर्माण कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप निर्देशित किया कि शासन की महत्व पूर्ण योजनाओं के निर्माण कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजें।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कौशिक ने 100 दिवस अधिक समय से लंबित समस्त शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को दिये।
आज बैठक में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुना, समस्त प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत गुना एवं बमोरी के सीईओ, एई, एएओ, एपीओ, बीसी, एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री जिला पंचायत सभाकक्ष में उपस्थित रहे तथा जनपद पंचायत आरोन, चाचौडा एवं राघोगढ़ के सीईओ, एई, एएओ, एपीओ, बीसी, एडीईओ, पीसीओ, उपयंत्री गूगल लिंक के माध्यम से जुड़े।