Advertisement

अपराधो की रोकथाम एवं जन-जागरुकता हेतु “अभिमन्यु” जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न।

न्यूज़ रिपोर्टर  – देवेन्द्र पंडियार
 मंदसौर

 

अपराधो की रोकथाम एवं जन-जागरुकता हेतु “अभिमन्यु” जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न।

– मंदसौर पुलिस द्वारा थाना शामगढ के चौकी चंदवासा अंतर्गत ग्राम मेलखेड़ा के सीएम राइज स्कूल एवम शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तथा थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत कन्या स्कूल में महिला एंव बच्चो की सुरक्षा एंव उनके विरुद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं जन-जागरुकता हेतु “अभिमन्यु” जनजागरुकता अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी महिला एंव बच्चो के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलु हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष कर पुरूषों को जागरूक करने हेतु पुर्वानुसार इस बार भी मध्य प्रदेश के सभी जिलो मे विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” दिनाकं 03.10.24 से 12.10.24 तक संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे जिला मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक आनंद द्वारा संपुर्ण जिले में महिला एंव बच्चो की सुरक्षा एंव उनके विरुद्ध घटित अपराधो और रोकथाम हेतु “अभिमन्यु” अभियान चलाये जाने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियो को दिये गये है।मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत जन जागरूकता हेतु लगातार विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। जिसमे आज दिनांक 10.10.2024 को थाना शामगढ़ के ग्राम मेलखेड़ा शास. हायर सेकंडरी स्कूल एवम चौकी चंदवासा क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल चंदवासा तथा श्रीमान जी
थाना सीतामऊ द्वारा अभियान के अंतर्गत सरस कुंवर कन्या स्कूल सीतामऊ में जाकर महिला / बालिकाओं पर हो रहे अपराध के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की गई l
अभियान “अभिमन्यु” के उद्देश्यो से अवगत कराते हुए बताया कि पुरूषो मे लैंगिक समानता एवं एक दुसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना, महिला अपराधो के प्रति संवेदनशील बनाना, अपराधो की जानकारी एवं दुष्परिणाम से अवगत कराना, बालको के क्रिया- कलापो के आकलन व दुष्परिणामो से अवगत कराना, तथा वर्तमान तकनीको के माध्यम से समाज मे व्याप्त अश्लीलता को दुर किये जाने की शिक्षा पर जोर दिया और बाल शोषण, हुमन ट्रैफिकिंग, छेडखानी, पीछा करना, अश्लील फब्तिया सायबर सुरक्षा एंव इसी प्रकृति के महिला एंव बच्चो पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के संबंध में जागरुक कर महिला बच्चो के लिये नवीन कानुनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधीनियम के प्रावधानो की जानकारी से अवगत कराया गया शासन से जारी टोल फ्री नम्बर- 1098, 1090, 100, 108 के बारे मे जानकारी दी गई और बच्चो को निडर होकर अपनी बात बताने के लिये प्रोत्साहित किया गया बच्चों की जिज्ञासा को उत्तर देकर शांत किया।
ज्ञात हो कि “अभिमन्यु” अभियान के अन्तर्गत जिलें मे अगले दिनों में लगातार दुर्गाउत्सव पांडालो, गली मोहल्लो, सार्वजनिक स्थानो, अपराध बाहुल्य क्षेत्रो, शेक्षणिक संस्थानों इत्यादि स्थानों मे महिला एवं बच्चो के लिये कार्य करने वाले एनजीओ व अन्य संगठनों के समन्वय से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!