विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह के अंतर्गत गुना डाक संभाग ने लगाया गोविंद गार्डन कॉलोनी में आधार शिविर
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कैंप, जागरूकता कार्यक्रम, डाक विभाग की बचत योजनाओं, पीएलआई, आरपीएलआई और फिलेटैली से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा हैं । इसी कड़ी में गुना डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में डाक विभाग ने गोविंद गार्डन कॉलोनी गुना के झांकी प्रांगण में आज 10 अक्टूबर को आधार शिविर लगाया। इस शिविर में गोविंद गार्डन के निवासियों ने आधार शिविर का लाभ लेकर, अपने आधार में अपना पता, जन्म दिनाक , मोबाइल नंबर आदि चेंज कराए। डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह के अंतर्गत, अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए, समाज के बेहतर कल के लिए, लगातार प्रयत्नशील है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आम नागरिकों के आधार संबंधी कार्यों के लिए यह शिविर लगाया गया है । इस शिविर में डाक विभाग के सचेंद तिवारी, नरेंद्र सोलंकी, आलोक कटियार, संजय लोधी, आधार ऑपरेटर रुखसार बानो, नीलेश धाकड़, चेतन कुशवाह ने अपना योगदान दिया। साथ ही कॉलोनी के निवासी प्रशांत व्यास, भोला रघुवंशी, प्रमोद श्रीवास्तव एडवोकेट, कमल अस्थाना, मनीष रघुवंशी, रामकुमार शुक्ला एवं डॉक्टर अनूप सोनी आदि उपस्थित रहे ।