देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया.
अंशु कुमार ठाकुर
उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली ।
रतन टाटा सादा जीवन और उच्च विचारों के प्रतीक थे. उन्होंने अपने जीवन को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जिया और अपने काम में उत्कृष्टता की मिसाल पेश की. टाटा समूह के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने न केवल कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि देश और दुनिया में भारतीय उद्योग को भी नया मुकाम दिलाया. रतन टाटा ने जीवन के अंतिम दिनों तक एक्टिव और स्वस्थ रहने का प्रयास किया. हालांकि, उम्र संबंधी समस्याओं और हाई ब्लड प्रेशर से जूझने के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी. लेकिन 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया इनका कुल कारोबार करीब 300 अरब डॉलर का है. बात करें दिवंगत रतन टाटा की संपत्ति (Ratan Tata Net Worth) के बारे में, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ‘रतन’ अपने पीछे अनुमानित करीब 3800 करोड़ रुपये की दौलत छोड़ गए हैं.विन्रम श्रद्धांजलि ।