सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव बिग्गा NH 11 रामसरा फांटा के पास एक ट्रक व जीप में भीषण टक्कर हुई है। जीप सवार दो जनों की मौत की प्रारंभिक सूचना मिल रही है एवं तीन घायलों को श्रीडूंगरगढ़ लाया गया है। जीप में सवार बिग्गाबास रामसरा निवासी दो जनों की मौत हो गई है एवं एक जना भी गंभीर अवस्था में है। वहीं एक अन्य को भी चोटें आई है। घटना में जीप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है। मामराज पुत्र श्रवणराम, एवं महिला पत्नी रामचंद्र की मृत्यु हो गई है। वहीं मनोज पुत्र रामचंद्र, रामधन पुत्र पुरखाराम को बीकानेर रैफर किया गया है। एपीजे अब्दुल कलाम की एंबुलेंस से बीकानेर लेकर जा रहे है