डीईओ कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यू ईरा एनजीओ हुआ शामिल : रिपोर्ट ल.स– पठानकोट पंजाब: डीईओ कार्यालय पठानकोट की और से आयोजित कार्यक्रम में न्यू ईरा एनजीओ सहित शहर की मुख्य सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। जानकारी देते हुए न्यू ईरा एनजीओ के चेयरमैन समीर गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था की और से डाक्टर मीनाक्षी सल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंजीनियर बलवान ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में आने वाले समय में आयोजित किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की गई।